धमतरी

रामलला की याद में 21 ने किया रक्तदान
23-Jan-2024 2:16 PM
रामलला की याद में 21 ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 23 जनवरी। मानस रक्त सेवा समिति द्वारा रामेश्वर महादेव मंदिर में सुंदरकांड पाठ के साथ ही समाज को रक्तदान का महत्व से अवगत कराने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा जरुरतमंदों का कर्ण ध्वनि परीक्षण किया गया।

रविवार को चंद्राकर समाज भवन में जन सेवार्थ आयोजित कार्यक्रम में डॉ प्रदीप साह, सुरेश अग्रवाल, भारती पंचायन, अनुसुइया साहू, कृष्णकांत साहू,

भोजराज, मितेश साहू को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया था। ब्लड डोनेशन कैंप में तोरण, अक्षय, दवेंद्र, रोमेश, हसीना, धनंजय, रविन्द्र, देवेंद्र, डिगेस, साहिल, प्रतीक, टिकेश्वर, राजू ने रक्तदान कर समाज को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। बहुत से बुजुर्गों ने अपने कान से संबंधित समस्याओं का समाधान प्राप्त किया।

आयोजन को सफल बनाने में प्रसन्न नायडू, शत्रुघ्न साहू, ममता साहू, टिकेश्वर चंद्राकर, प्रकाश चंद्राकर, ऋषभ सिंहा, विक्रम साहू, रूपल, संतोषी, अनुराधा साहू, लोकेश भार्गव, केपी तिवारी आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में वार्ड 15 तथा 12 की महिलाओं ने भजन गाकर प्रभु श्रीराम की आराधना की और महाप्रसादी का वितरण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news