धमतरी

शोभायात्रा निकाल रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मनाई
23-Jan-2024 2:38 PM
शोभायात्रा निकाल रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मनाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 23 जनवरी।
अयोध्या के भव्य राममंदिर में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मनाते हुए रामभक्तो ने प्राचीन श्रीराम मंदिर से बैंड बाजे के साथ रामदरबार की भव्य शोभायात्रा निकाली। जिसमें नाचते गाते सैकड़ों लोगों अपनी खुशियों का इजहार किया। ग्रामीण क्षेत्र में भी जबरदस्त राम उत्साह का माहौल रहा है। 

22 जनवरी को विधायक अजय चन्द्राकर के साथ बैठकर सभी लोगों ने भाजपा कार्यालय में बड़ी टीवी स्क्रीन में अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट देखा। इसके अलावा चंडी मंदिर, जलेश्वर महादेव, बजरंग मंदिर, नीलकंठेश्वर, शंकर मंदिर, राधाकृष्ण, श्याम मंदिर सहित सभी आस्था केन्द्रों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

मुख्य आयोजन प्राचीन श्रीराम मंदिर में हुआ। जहां मंदिर परिवार, महावर एवं माहेश्वरी समाज के द्वारा बाजे गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें महंत अखिलेश वैष्णव, मुख्य जजमान सुरेश महावर, नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, पूर्व अध्यक्ष निरंजन सिन्हा, ज्योति चन्द्राकर, रविकांत चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर, राइस मिल एसो.अध्यक्ष विजय केला, सुनिल अग्रवाल, हितेंद्र केला, व्यापारी संघ के खिलेन्द्र चन्द्राकर, हरिश, रामकिशोर केला, मोहन अग्रवाल, महावीर गुप्ता, ओमप्रकाश महावर, सुरेश अग्रवाल, कृष्णकांत साहू, देवकुमार साहू,एमएल मोहबे, भाईजी,अजय, मनोज, बालकिशन केला रवि, सौरभ, सचिन महावर सहित बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल हुए। 

विभिन्न संघ संगठन एवं समाज के द्वारा रास्ते में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। पुराना बाजार में राइस मिल एसोसिएशन, एवं व्यापारी संघ के तत्वावधान में दीपदान यज्ञ, महाआरती, रामायण पाठ के साथ दीपोत्सव मनाया गया। जिसमें अनिल चन्द्राकर, मनोज, योगेन्द्र सिन्हा,रवि चन्द्राकर, संजय चैनवानी,मालकराम साहू, बाबुलाल साहू अन्य व्यापारी एवं मिलर्स सहित बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल हुए। 

इसके अलावा चंडी मंदिर, जलेश्वर महादेव, बजरंग मंदिर,नीलकंठेश्वर, शंकर मंदिर, राधाकृष्ण, श्याम मंदिर, दिव्य हनुमान मंदिर पचरीपारा सहित सभी पूजा स्थलों को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया, जहां रामायण पाठ एवं दूसरे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।  नगरवासियों ने भी अपने घर के सामने रंगोली बनाकर दीप प्रज्वलित कर पटाखे फोड़े। इसके पूर्व भाजपा कार्यालय में बड़ी टीवी स्क्रीन लगाकर अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें शामिल होकर हर खासोआम ने रामलला का दर्शन कर पूण्य लाभ उठाया। इस मौके पर विधायक अजय चन्द्राकर ने सभी रामभक्तों को इस शुभ घड़ी के साक्षी बनने पर बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news