बलौदा बाजार

अग्निवीर भर्ती, ऑनलाइन पंजीयन 6 तक
23-Jan-2024 2:56 PM
अग्निवीर भर्ती, ऑनलाइन पंजीयन 6 तक

बलौदाबाजार, 23 जनवरी। युवाओं के लिए भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर बन कर देश सेवा करने का सुनहरा अवसर है। भारतीय वायु सेना में अग्निवीर की भर्ती के संबंध में अधिसूचना जारी हो गई है तथा ऑनलाइन पंजीयन 17 जनवरी से शुरू हो गया है। ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2024 है। वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य//ड्डद्दठ्ठद्बश्चड्डह्लद्ध1ड्ड4ह्व.ष्स्रड्डष्.द्बठ्ठ से ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। वहीं भारतीय थल सेना में अग्निवीर हेतु 8 फरवरी से पंजीयन शुरू होगा। कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने जिले के अधिक से अधिक युवाओं को अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए सीईओ जिला पंचायत, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ नगर पालिका एवं नगर पंचायत, महाविद्यालय,पॉलिटेक्निक, लाइवलीहुड कॉलेज एवं आईटीआई के प्राचार्य, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला शिक्षा अधिकारी एवं ई -डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को व्यापक प्रचार -प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

भारतीय वायु सेना में अग्निवीर में पंजीयन के लिए युवा का जन्म 02 जनवरी 2004 से 02 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए। केवल अविवाहित महिला एवं पुरुष आवेदक ही पंजीयन के लिए पात्र होंगे। शैक्षणिक योग्यता विज्ञान विषय समूह के लिए गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट तथा अन्य विषय समूह के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वी उत्तीर्ण होना चाहिए।शारीरिक मापदण्ड में ऊंचाई पुरुष के लिए 152.50 सेमी तथा महिला के लिए 152 सेमी निर्धारित है। वजन और सीना के लिए भी मापदंड तय है। भर्ती के प्रथम चरण में पंजीकृत युवाओं के लिए 17 मार्च 2024 को कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा, व्यवहारिक परीक्षा तथा तीसरे चरण में चिकित्सा परीक्षण होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news