धमतरी

विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित 7 हितग्राही दम्पत्ति दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे शामिल
23-Jan-2024 3:50 PM
विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित 7 हितग्राही दम्पत्ति दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 जनवरी।
कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का संचालन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिले के प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित 7 हितग्राही दंपत्ति 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। उक्त विश्वकर्मा कारीगरों ने आज प्रस्थान के पूर्व कलेक्टर गांधी से भेंट कर उन्हें अपनी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया ।

उल्लेखनीय है कि ग्राम तर्रागोंदी के गंदराम साहू, मुकेश साहू राजमिस्त्री, राखी बाई एवं खिलेश्वरी साहू दर्जी, ग्राम बोरझरा से कामराज साहू एवं रविन्द्र कुमार साहू कारपेंटर तथा धमतरी नगर निगम से छबि आनंद भरतद्वाज ने योजनांतर्गत प्राप्त प्रमाण पत्र परिचय पत्र आदि से कलेक्टर को अवगत कराया तथा योजना को कारीगरों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। 

कलेक्टर ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि इस प्रकार की योजना से लाभ लेकर अपने जीवन स्तर को ऊपर उठायें तथा समूह एवं आसपास के व्यक्तियों में भी योजना के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार करें। योजना के नोडल अधिकारी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सुरेन्द्रपुरी गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 18 प्रकार के व्यवसायों के कारीगरों को लाभान्वित किया जाता है, जिसमें उनको पहचान एवं प्रशिक्षण तथा औजार उपकरण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही इकाई स्थापना के लिए रियायती व्याज दरों पर बैंक ऋण उपलब्ध कराया जाता है। योजनांतर्गत आवेदन की प्रक्रिया अन्यंत सरल है तथा नजदीकी सीएसएसी में उपस्थित होकर पूर्ण किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस योजना अंतर्गत एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए धमतरी जिले से 07 विश्वकर्मा दंपत्ति का चयन किया गया है, जो कि गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित रहेंगे। 

इस अवसर पर अपर कलेक्टर जी.आर. मरकाम, उपसंचालक पंचायत अविनाश मसराम, प्रबंधक उद्योग प्रशांत चन्द्राकर ने लाभार्थियों का मार्गदर्शन किया एवं शुभकामनाएं प्रेषित किये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news