धमतरी

धमतरी हुई राममय
23-Jan-2024 3:54 PM
धमतरी हुई राममय

मानस मण्डलियों ने दी प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 जनवरी।
छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन द्वारा भगवान श्रीराम की पवित्र जन्मभूमि व धर्म नगरी अयोध्या में ‘रामलला प्राण प्रतिष्ठारामोत्सव‘ के अवसर पर प्रदेश के सभी जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर मानसगान आयोजित किया गया। 

इसी तारतम्य में धमतरी जिले के चारों विकासखंडों में मानसगान का आयोजन किया गया। इसमें धमतरी विकासखंड के छाती स्थित राम-जानकी मंदिर,, नगरी विकासखंड के कर्णेश्वर मंदिर, देउरपारा सिहावा, कुरूद स्थित जय मां दंतेश्वरी मंदिर चर्रा और मगरलोड के हनुमान मंदिर डीपरापारा हसदा में मानस गान आयोजित की गई। जिला स्तरीय मानसगान का आयोजन दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर रूद्री में किया गया।

कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों ने भगवान राम के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में पहली प्रस्तुति नव सृजन मानस मण्डली ने दी। मानस मण्डलीयों ने भक्ति भाव से परिपूर्ण प्रस्तुति देते हुई उपस्थितों को मुत्रमुग्ध कर दिया।

5 मण्डलियों ने दी प्रस्तुति, सम्मानित
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित रामोत्सव कार्यक्रम में 5 मण्डलियां शामिल हुई, इनमे नव सृजन मानस मण्डली, स्वरांजलि मानस परिवार, शिवम् मानस मण्डली, संगम मानस परिवार और जय दुर्गेश्वरी महिला मानस परिवार शामिल हैं। इन सभी मानस मण्डलियो को अतिथियो नें स्मृति चिन्ह व 5 हजार का चेक प्रदाय कर सम्मानित किया।

रूद्री स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय मानसगान कार्यक्रम में कलेक्टर नम्रता गांधी सहित पूर्व विधायक धमतरी रंजना साहू, शशि पवार, कविंद्र जैन, मुनेश साहू, विजय साहू, बीथिक विश्वास, सरपंच रूद्री अनिता यादव, जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव, जनपद सदस्य जागेन्द्र साहू इत्यादि ने दीपदान कर आरती किया। 

इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रवि कुमार साहू,, जीआर मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ.विभोर अग्रवाल, निगम आयुक्त विनय पोयाम, सहायक संचालक पंचायत अविनाश मसराम आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news