बलौदा बाजार

रामलला प्राण-प्रतिष्ठा पर शोभायात्रा निकाली
23-Jan-2024 7:26 PM
रामलला प्राण-प्रतिष्ठा पर शोभायात्रा निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 23 जनवरी। इतिहास की पन्नों पर सुनहरी अक्षरों पर लिखा जाएगा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला मंदिर की स्थापना के अवसर पर जग-जग में शोभा यात्रा निकाली गई और भंडारा भी रखा गया।

श्रद्धालु बाजे गाजे के साथ ढोल तमाशा के साथ डीजे के साथ भजन गाते हुए राम के प्रति अपने को समर्पित करते हुए भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह हमारे इतिहास के लिए एक साक्षी बनाकर आया है। आज का दिन क्योंकि 22 जनवरी दिन सोमवार को श्री राम ने रामेश्वरम में पूजा-अर्चना की थी। सोमवार को शंकर जी का वार है शंकर जी के वार के दिन राम की स्थापना इतिहास के लिए अच्छी साबित होगी।

ग्राम ढाबाडीह भाटापारा कलश शोभायात्रा निकाली गई तथा युवा गणेशोत्सव समिति ढाबाडीह द्वारा फ्रूटी एवं बिस्किट का वितरण किया गया। ग्राम के विभिन्न महिला स्वसहायता समूह ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा पूरे गांव में भंडारा का आयोजन किया गया। ग्राम में रामायण आयोजित कर राम की पूजा-अर्चना करते हुए सभी के घरों में मिट्टी के दीए जलाए एवं पूजा-अर्चना किए गए। यह एक परंपरा है जो कि हर हिंदू वर्ग श्री राम के पूजा करते हैं। भारतवर्ष में आज का दिन दिवाली जैसा उत्सव मनाया गया।

जगह-जगह पटाखों से श्री राम की कलश रैली का स्वागत किया गया एवं पारंपरिक वेशभूषा भगवा रंग में रंग गया संपूर्ण भारत आज भगवा रंग में होकर श्री राम के प्रति अपने आप को न्योछावर कर दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news