धमतरी

समय पर बच्चों का टीकाकरण कराना जरूरी
24-Jan-2024 2:12 PM
समय पर बच्चों का टीकाकरण कराना जरूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 24 जनवरी।
कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला टीकाकरण कार्यबल की बैठक आहूत की गई। 
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मण्डल ने बताया कि जिले में द्वितीय चरण में 16 फरवरी से 22 मार्च तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जायेगा। शिशु संरक्षण माह वर्ष में दो बार और 10 सत्रों में आयोजित किया जाता है। इस दौरान 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए का सिरप पिलाया जाता है तथा 6 माह से 5 साल तक के बच्चों को आयरन सिरप पिलाया जाता है। 

उन्होंने यह भी बताया कि शिशु संरक्षण माह के दौरान छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती माताओं की जांच, कुपोषित बच्चों की पहचान एवं एनआरसी में रेफरल बच्चों का वजन किया जाता है। कलेक्टर ने गांधी ने स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा एवं अन्य संबंधित विभागों के समन्वय से शिशु संरक्षण माह का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक में दिये हैं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रवि कुमार साहू, अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम, संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में कलेक्टर गांधी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे शिशु संरक्षण माह के दौरान अपने बच्चों को नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र अथवा आंगनबाड़ी केन्द्रों में ले जाकर समय पर टीकाकरण करायें। गौरतलब है कि वर्ष 2023-24 में शिशु संरक्षण माह का आयोजन प्रथम चरण में अगस्त से सितम्बर 2023 तक किया गया था और द्वितीय चरण में 16 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक तक किया जाना है। इस दौरान प्रत्येक माह के शुक्रवार एवं मंगलवार को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण किया जायेगा। कलेक्टर ने शिशु संरक्षण माह के द्वितीय चरण के पूर्व सभी शहरी एवं ग्रामीण ए.एन.एम को पूर्व दिशा-निर्देशों के तहत विभिन्न प्रत्रों को भरने की प्रशिक्षण विधि, रिपोर्ट बनाने की विधि, सभी डाटा को आरसीएच रजिस्टर तथा एचएमआईएस पोर्टल में एंट्री करने का प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमएचओ को दिये।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news