बलौदा बाजार

10 हजार दियों से जगमग हुआ तुरतुरिया धाम
24-Jan-2024 7:39 PM
10 हजार दियों से जगमग हुआ तुरतुरिया धाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 जनवरी। रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरा जिला राममय हो गया। इस ऐतिहासिक दिन का साक्षी बना राम वन गमन परिपथ में शामिल लव कुश की जन्म स्थली तुरतुरिया धाम।

यहां पर शाम होते ही 10 हजार राम ज्योति प्रज्ज्वलित किए गए। जिससे पूरा तुरतुरिया धाम जगमग हो गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। जिसे विशेष दीपोत्सव का नाम दिया गया था।

शाम होते ही दीप जलाने के लिए आसपास के ग्रामीण एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। वाल्मिकी आश्रम से लेकर बालमदेही नदी एवं मातागढ़ तक दीपक जलाए गए। इसके साथ ही प्रवेश द्वार, आईसीटी सेंटर, पार्किंग स्थल, गार्डन एवं अन्य स्थलों में दीपक सहित रंगबिरंगी लाईटों से पूरे स्थल को रोशनी से सजाया गया था।

 इस मौके पर लोगों ने उत्साह के साथ बढ़-चढक़र भाग लिया। कई ग्रामीणों ने तो घर से ही दीपक सजाकर आये थे। इस अवसर को और विशेष बनाने जनसंपर्क विभाग द्वारा कला जत्था के माध्यम से राम पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही आने वाले श्रध्दालुओं के लिए प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण,बारनवापारा अभ्यारण्य अधीक्षक कुदेरिया,वन विभाग एसडीओ अनिल वर्मा,गोविंद सिंह,जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु वर्मा वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण सहित आसपास के ग्रामीण एवं अनेक श्रद्धालु  बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में वन विभाग विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news