बलौदा बाजार

प्रभु श्रीराम किसी व्यक्ति विशेष के नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानव जाति के भगवान है- इन्द्र साव
24-Jan-2024 7:39 PM
प्रभु श्रीराम किसी व्यक्ति विशेष के नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानव जाति के भगवान है- इन्द्र साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 24 जनवरी। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मेण्ड्रा में आयोजित भक्त गुहा निषादराज जयंती व भक्तिन केंवटिन बिलासा दाई के सुरता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित उत्सव में भाटापारा विधायक इन्द्र साव भी मुख्य अतिथिबक रूप में सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर इन्द्र साव ने कहा कि वे अपने बच्चों के शैशव काल से ही अपने धर्म के प्रति सजग रहने के गुणों को उनके मस्तिष्क में डाल कर उन्हें अपने धार्मिक कृत्यों के लिए सदैव प्रेरणा देते रहना चाहिए। इससे यही बच्चे बड़े हो कर अपने देश, समाज व अपने कर्तव्य के प्रति बड़े ही प्रेरणादायी कार्य कुशलतापूर्वक सम्पन्न कर सकें। आज हमें प्रभु श्रीराम के चरित्र को आत्मसात करना चाहिए  श्री राम किसी एक व्यक्ति विशेष या किसी दल के मात्र भगवान नहीं है। उन पर समुचे देश ही नहीं वरन विदेशों में बसे हर भारतीय नागरिक के प्रभु है। प्रभु राम देश के हर नागरिक के दिलों में विराजित है। उन्हें किसी एक कमरे या मंदिर की आवश्यकता नहीं है। भगवान राम हम सभी की आत्माओं में रचे व बसे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news