बलौदा बाजार

बेमौसम बारिश से खरीदी प्रभावित, धीमी उठाव से केंद्रों में धान भीगा
25-Jan-2024 3:17 PM
बेमौसम बारिश से खरीदी प्रभावित,  धीमी उठाव से केंद्रों में धान भीगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 जनवरी। बेमौसम बारिश से धान खरीदी प्रभावित हुई,वहीं धीमी उठाव से केंद्रों में रखा धान भीगा।

 उत्तरी बर्फीली हवाओं के प्रभाव के चलते जिले भर में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। जिले के कई हिस्से घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। जिले भर में तापमान की भारी गिरावट देखने को मिली। 26-27 जनवरी के बाद ठंड से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है। न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जिले में अब तक करीब 76 लाख क्विंटल धान खरीदी हुई है। इसमें 23 लाख क्विंटल जमा है।  मंगलवार को हुई बारिश के कारण कई केंद्रों में धान भीग गए। कई केंद्रों में धान जाम है। उठाव को लेकर दिक्कत है। मनरेगा का काम शुरू होने से हमाल नहीं मिल रहे।

बारिश के कारण मंगलवार को सिर्फ 5-6 हजार क्विंटल धान की खरीदी हो पाई। खरीदी 31 जनवरी तक करनी है, लेकिन छुट्टियों के कारण खरीदी के सिर्फ चार दिन ही दिन है। खरीदी की तारीख बढ़ाने का आदेश नहीं आने से समितियां और किसान दबाव में हैं।

किसान ज्यादा से ज्यादा धान केंद्र तक लाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं निर्धारित लक्ष्य को पूरा न कर पाने पर कार्रवाई के भय से केंद्रों के प्रभारी दहशत में हंै।

शासन द्वारा निर्धारित चबूतरों पर धान खरीदने की जगह न होने के कारण किसानों व शासन के दबाव में खरीदे जा रहे धान को मजबूरीवश जमीन पर रखने व फरमानों का पालन न करने पर निलंबन व सेवा मुक्ति जैसे अनुशासनात्मक कार्रवाई की आशंका से केंद्रों के प्रभारी सहमे हुए हैं। इधर जिला प्रशासन ने पहले ही चेतावना दी है कि यदि धान भीगा तो प्रभारी जिम्मेदार होंगे।

प्रबंधकों ने की 15 फरवरी तक धान खरीदने की मांग

 समिति प्रबंधकों ने बताया कि मांग के अनुरूप मजदूरी नहीं मिलने, प्रशासनिक दबाव व मनरेगा का काम शुरू कर दिये जाने के चलते धान भरने कट्टों की सिलाई करने व स्टाकिंग करने हमाल नहीं मिल रहे व खरीदे जा रहे धान का परिवहन न होने से धान खरीदी हेतु जगह नहीं होने व लगातार हो रही बारिश से खरीदी भी प्रभावित होने के कगार पर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news