बेमेतरा

बेमौसम बारिश से धनिया, मसूर, तिवरा की फसल को नुकसान
25-Jan-2024 3:19 PM
बेमौसम बारिश से धनिया, मसूर, तिवरा की फसल को नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 25 जनवरी। लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। जिन फसलों में फूल लगा है उन फसलों को क्षति पहुंची है।

धनिया, तिवरा, मसूर में तीस से चालीस फीसदी नुकसान होने का अनुमान कृषि विभाग ने लगाया है। कट चुके अरहर की फसल जिसकी पिटाई नही हुई है उसमे इस बारिश का असर हुआ है। यदि मौसम का मिजाज यही रहा तो इन फसलों को बचाना मुश्किल होगा। ठीक इसके विपरित  लेट में बोनी किए गए गेंहू चना के लिए यह बारिश वरदान साबित हों रहा है।

धान खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग

किसान नेता जितेंद्र सिंह ठाकुर ने लगातार बारिश से धान खरीदी में किसानों को आबंटित टोकन की तिथि बढ़ाने को लेकर हुई समस्या के निराकरण के लिए धान खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग की है। ठाकुर ने कहा की कुछ समितियों से धान परिवहन खराब सडक़। लटकते बिजली तार के कारण सही समय पर नहीं हो सका। कुछ समितियों में बारिश से परिवहन संभव नहीं है। असमय बारिश से किसान की उपज प्रभावित हुई है। राज्य सरकार धान खरीदी की तिथि बढ़ाते हुए किसानों के साथ साथ समितियों के साथ न्याय करे।

30 से 40 फीसदी नुकसान संभावित

कृषि विकास अधिकारी आरके चतुर्वेदी ने कहा कि मसूर, धनिया, बटरी, तिवरा  की फसल जिसमे फूल लगे हैं उसे 30 से 40 फीसदी तक नुकसान संभावित है। देर से बोए गए गेंहू ,चना के लिए यह बारिश अनुकूल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news