बलौदा बाजार

निषादराज जयंती व रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव
25-Jan-2024 8:13 PM
निषादराज जयंती व रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 25 जनवरी। सेमरिया में श्री गुहा निषादराज जयंती हर्षोल्लास के साथ भक्तिभाव से निषाद समाज ने मनाई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने शिरकत की।

इस अवसर पर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विशाल कलश यात्रा भी निकाली गई। जिसमें ग्राम सेमरिया के अलावा आस-पास के गांवों से महिलाओं व बच्चों का कलश यात्रा में सहभागिता दिखा साथ ही सैकड़ों लोग रामधुन पर नाचते गाते चल रहे थे।

 विधायक इन्द्र साव ने कहा कि भगवान राम हम समस्त भारतवासियों के दिलों में विराजित है। हर भारतीय के रोम-रोम में प्रभु श्रीराम का वास है। हमारे छत्तीसगढ़ में भगवान श्री राम का ननिहाल माना जाता है। वहीं प्रभु राम को यहां के लोग अपना भांजा मान कर उसके चरण स्पर्श करते है। तभी से हमारे छत्तीसगढ़वासी अपने सगे भांजे को भी प्रभु श्रीराम का अवतार मानकर उनके चरणों का वंदन करते है। यह परंपरा अनादिकाल से आज तक यहां अनवरत चली आ रही है।

इसअवसर पर ग्राम सेमरिया के सरपंच एवं ग्रामवासियों की मांग पर इस ग्राम के अंदर सी.सी. रोड निर्माण कार्य के लिए भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने 5 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की। वहीं ग्रामवासियों ने विधायक को सेमरिया घाट में बने एनीकट को दिखाते हुए इसमें होने वाले झरण के बारे में बता कर यहां पर पचरी निर्माण करवाने की भी मांग की। जिस पर इन्द्र साव ने उन्हें आश्वस्त करते हुए इसे भी शीघ्र स्वीकृत करावाकर बनवाने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news