बलौदा बाजार

न्यू विस्टा लिमिटेड में गणतंत्र दिवस समारोह
29-Jan-2024 7:53 PM
न्यू विस्टा लिमिटेड में गणतंत्र दिवस समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 जनवरी। न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा सीमेंट संयंत्र ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बहूत ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर क्लस्टर हेड राजू रामचंदन, आपरेशन सहित सभी विभागाध्यक्ष, सुदीक्षा लेडिज क्लब की अध्यक्ष जंयती रामचंदन, कर्मचारीगण तथा उनके परिवार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

सर्वप्रथम राजू रामचंदन के ध्वजारोहण के पश्चात् राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी गयी तथा भारतमाता के जयकारे का उदघोस के साथ भव्य गणवतंत्र दिसव कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। तत्पश्चात् उन्होंने परेड की सलामी ली तथा निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने सर्वप्रथम सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी तथा इसके महत्व को बताते हुए सभी को राष्ट्रप्रेम तथा सदभावना की बात कही। उन्होंने आगे देश की कमिक विकास प्रकिया को विस्तार से बताते हुए कहा कि संयंत्र देश के विकास की धुरी है जब संयंत्र भलीभंति चलते है तब विकास का पहिया घूमता है।

उन्होंने चार बिन्दूओं पर विशेष बल देते हुए कहा कि संयंत्र के कर्मचारियों को सिर्फ लक्ष्य अनुरुप उत्पादन ही हमारा ध्येय नहीं है अपितु पूरी सुरक्षा एवं सावधानी के साथ कार्य करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करना महत्वपूर्ण है इसके अलावा कार्य की गुणवत्ता में निरंतरता एवं प्रतिबद्धता भी आवश्यक है। कार्य परिसर एवं समस्त वातारण की स्वच्छता को बनाए रखने पर जोर दिए। संयंत्र के कार्य के साथ ही साथ परिवार के प्रति जिम्मेदारियों को निर्वहन करते हुए आगे बढने हेतु प्रेरित किये।

कार्यक्रम में संयंत्र कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत गाये तथा सी.एस.आर कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र से आई प्रशिक्षार्थियों ने छत्तीसगढ़ी लोक पारंपरिक गीत पर नृत्य की भव्य प्रस्तुति दी। इसके उपरांत विगत दिनों कर्मचारियों द्वारा किये गये रस्सा खींच का फाईनल करवाया गया जिसमें मेकेनिकल की टीम विजयी रही। कार्यक्रम के अंत में सुरक्षा प्रहरियों को उनपके सराहनीय भूमिका के लिये तथा सभी प्रतिभागियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिये पुरस्कार किये गये।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयंत्र के कर्मचारियों तथा उनके परिवारों के लिये विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उन्हें पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन बलौदाबाजार द्वारा मंत्री टंकराम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित परेड में न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा सीमेंट संयंत्र द्वारा कौशल विकास गतिविधियों की झांकी प्रस्तुत की गई, जिसमें नूवो मेंसन प्रशिक्षण में कुशल राजमिस्त्री एवं दक्ष प्रशिक्षण में कुशल आद्योगिक सिलाई मशीन चालक के रूप में तैयार कर रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर दिये जा रहे है उसे दिखाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news