बिलासपुर

वार्षिकोत्सव-पुरस्कार वितरण समारोह
04-Feb-2024 8:44 PM
वार्षिकोत्सव-पुरस्कार वितरण समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड, कोटा, 4 फरवरी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में भव्य एवं गरिमामय वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह संस्था की प्राचार्य आशा दत्ता के मार्गदर्शन में मुख्यातिथि  रामलाल साहू प्रदेश किसान मोर्चा के सदस्य एवं बड़ी संख्या में अतिथिगण व अभिभावकों की उपस्थिति में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के डॉ. रामबाबू गुप्ता व्याख्याता द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के दिव्य छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित  व सरस्वती वंदना से हुआ। संस्था की प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों द्वारा अतिथियों का कुमकुम, बैच लगाकर व पुष्पहार एवं श्रीफल द्वारा स्वागत किया गया।

स्वागत गीत पश्चात भारत की विभिन्न विविध समृद्ध संस्कृतियों की झलक के साथ आकर्षक वेशभूषा में राजस्थानी घुमर नृत्य, पंजाबी भांगड़ा नृत्य, छत्तीसगढ़ी पंथी, सुआ, कर्मा आदि नृत्य के साथ नारी सशक्तिकरण नृत्य नाटिका, सोसल मीडिया के दुष्प्रभाव नाटक आदि का मनमोहक प्रस्तुति कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक कि छात्राओं द्वारा किया गया, इसकी सराहना करते हुए सभी अतिथियों द्वारा नकद पुरस्कार प्रदान कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम को सभी अतिथियों द्वारा सम्बोधित किया गया। सभी ने सफल एवं अच्छे कार्यक्रम के लिए विद्यालय परिवार एवं छात्राओं की प्रशंसा करते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

संस्था की प्राचार्य आशा दत्ता द्वारा स्वागत उद्बोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। रामलाल साहू ने उपलब्धि प्राप्त छात्राओं को बधाई देते हुए विद्यालय की आवश्यकता को पूर्ण कराने का आश्वासन देते कहा कि विद्यालय देश की भावी पीढ़ी के निर्माण का आधार होते हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि  अमृता प्रदीप कौशिक अध्यक्ष नगर पंचायत कोटा,  वेंकट अग्रवाल पर्यटन सलाहकार, सुलेश पाण्डेय मण्डल महामंत्री, उषा गोस्वामी पार्षद,  नरेंद्र पालके पार्षद प्रतिनिधि,  विनोद गुप्ता वरिष्ठ सदस्य, गायत्री साहू जिला महामंत्री महिला मोर्चा, नरेन्द्र बाबा गोस्वामी जिला विधिक सदस्य, आक्रोश त्रिवेदी विधायक प्रतिनिधि अंजना चौकसे पूर्व पार्षद, आर. डी. अग्रहरि प्रदेश अध्यक्ष सद्भावना प्रेस संघ,  प्रेम सोमवंशी पत्रकार, हरीश चौबे पत्रकार,  राम नारायण यादव पत्रकार,  विकास तिवारी पत्रकार, विनोद गुप्ता पूर्व प्रधान पाठक,  रेखा मरकाम अधीक्षिका,  राजकुमार कोरी समन्वयक, स्वाति सिंह निर्णायक मंडल सदस्य, रामकुमार पालके सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण शिक्षकगण एवं सभी छात्राएं उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news