बलौदा बाजार

भारत की सांस्कृतिक शक्ति के लिए संघ की शाखा -पुरुषोत्तम महाराणा प्रताप संयुक्त विद्यार्थी शाखा का वार्षिक उत्सव
05-Feb-2024 3:06 PM
भारत की सांस्कृतिक शक्ति के लिए संघ की शाखा -पुरुषोत्तम  महाराणा प्रताप संयुक्त विद्यार्थी शाखा का वार्षिक उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 5 फरवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलौदाबाजार के बाल और तरुण स्वयं सेवकों की शाखा महाराणा प्रताप संयुक्त विद्यार्थी शाखा का वार्षिक उत्सव बहुत ही उत्साह जनक वातावरण में मनाया गया।

 इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में जिला केंद्र कार्यालय प्रमुख पुरुषोत्तम साहू ने स्वयं सेवकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना भारत की सांस्कृतिक शक्ति को बढ़ाने वाला है संघ की शाखा में विविध शारीरिक आयामों जैसे सूर्य नमस्कार, आसन, प्राणायाम योग, खेलकूद, समता आदि आदि तंत्रों के माध्यम से शारीरिक और मानसिक विकास होता है एवं देशभक्ति पूर्ण गीत संस्कृत के सुभाषित एवं संघ की प्रार्थना के माध्यम से बौद्धिक एवं मानसिक विकास होता है, जिसे मंत्र के रूप में स्वयंसेवक साधना करते हैं ।

संघ निर्माता डॉक्टर हेडगेवार ने 1925 में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों में राष्ट्रीय भाव जगाने के उद्देश्य से इसकी स्थापना की थी, जो कि आज वटवृक्ष के रूप में सर्वत्र फैला है। संघ की शाखा व्यक्ति निर्माण के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है, जहां समरस समाज की संकल्पना साकार होती है। भविष्य के सबल और समृद्ध भारत निर्माण की दृष्टि से संघ के स्वयंसेवक तैयार किए जाते हैं। राष्ट्रप्रेम और समाज हित में काम करने वाले स्वयंसेवक विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देते हैं ।

इसके पूर्व स्वयंसेवकों ने घोष दल के साथ पंक्तिबद्ध होकर नगर के कुछ मार्गों में संचलन किया। जिनका अनेक चौक चौराहों पर पुष्प वर्षा करके नागरिकों के द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात संघ स्थान पर वर्ष भर अपनी शाखा पर किए गए विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन स्वयंसेवकों द्वारा किया गया, जिसकी दर्शकों ने भूरि - भूरि प्रशंसा की ।

कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी (मिकी ), पतंजलि योगपीठ जिला अध्यक्ष हेमंत टिकरिहा,सह नगर कार्यवाह हरि पटेल, शाखा कार्यवाह कामेश यादव,शाखा के पालक नारायण फेकर , महाविद्यालयीन छात्र कार्य प्रमुख मुकेश के अलावा चालीस बाल एवं तरूण स्वयंसेवक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news