धमतरी

सबके विकास का बजट-दिनेश्वरी
05-Feb-2024 3:23 PM
 सबके विकास का बजट-दिनेश्वरी

नगरी, 5 फरवरी। सबके साथ सबके विकास की ओर केन्द्रीय बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद और महतारी वंदन योजना के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धन्यवाद। दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी ने कहा कि परंपरा से हटकर इस बार मोदी सरकार ने चुनाव के ठीक पहले के बजट में रेवडिय़ा नहीं बांटी। हालांकि इसके पहले 2019 में भी ऐसे ही अंतरिम बजट के बावजूद किसान सम्मान निधि घोषित की गई थी। इस बार भी उम्मीद थी कि इस निधि को बढ़ाया जाएगा और महिलाओं को अलग से लुभाने के लिए महिला किसानों की राशि में और ज्यादा इजाफा होगा। सरकार की दृढ़ता तारीफे काबिल है। फिर से मोदी सरकार चुनकर आएगी और निश्चित ही महिला, शिक्षा, स्वास्थ्य, गांव गरीब पर एक अभियान के तहत निवेश करने से इसका तात्कालिक, दीर्घकालिक लाभ बेशुमार होगा।

उन्होंने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत प्रदेश के विवाहित महिलाओं को 1000 प्रति माह यानी सालाना 12000 का आर्थिक सहायता उनके बैंक खातों में जाएगी। छत्तीसगढ़ के निवासी विवाहित महिला जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से अधिक हो जाएगी उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके अलावा विधवा तलाकशुदा प्रत्यक्ता महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगे। महतारी वंदन योजना से छत्तीसगढ़ के महिलाओं का सम्मान बढ़ा है और यही है मोदी की गारंटी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news