बलौदा बाजार

कृषि व भूमि संरक्षण संबंधी कार्यों का निरीक्षण
05-Feb-2024 3:41 PM
कृषि व भूमि संरक्षण संबंधी कार्यों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 5 फरवरी। संचालक कृषि चंदन संजय त्रिपाठी द्वारा जिला बलौदाबाजार भाटापारा का भ्रमण कर कृषि एवं भूमि संरक्षण संबंधी विभिन्न कार्यों एवं योजनाओं का निरीक्षण किया गया।

भूमि संरक्षण अन्तर्गत ग्राम पंचायत गाढ़ाकुसमी में लघुत्तम सिंचाई तालाब(पूर्ण) एवं ग्राम पंचायत तेलासी में प्रगतिरत लघुत्तम सिंचाई तालाब का निरीक्षण किया गया एवं लाभान्वित कृषकों से चर्चा कर आवश्यक दिशानिर्देश संबधित अधिकारियों को दिए है।

उन्होंने विकासखंड पलारी के ग्राम लटेरा,भवानीपुर एवं कौवाडीह में किसान समृद्धि योजना अन्तर्गत नलकूप खनन ,बीज ग्राम योजना अन्तर्गत वितरित गेहूं बीज फसल (कतार बोनी), द्वि फसली क्षेत्र विस्तार एवं धान के बदले दलहन तिलहन योजना अन्तर्गत आयोजित फसल प्रदर्शन का अवलोकन किया गया एवं कृषकों से चर्चा किया गया।

इसी तरह ग्राम अमेरा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत आयोजित शिविर में किसानों से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में चर्चा की गई। पश्चात ग्राम गुढेलिया, विकासखंड भाटापारा में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय एवं संधारित पंजी का अवलोकन किया गया।

 इस दौरान उप संचालक कृषि शदीपक कुमार नायक, संचालनालीय सहायक संचालक कृषि गोविन्द गिलहरे,सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी एन के भारद्वाज,अनुविभागीय कृषि अधिकारी जयेंद्र कंवर,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जी एन तारम, अवधेश उपाध्याय, भागीरथ प्रजापति, कृषि विकास अधिकारी सूचीन वर्मा,बी पी जावरिया, एल एन दीवान,शक्ति कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news