बलौदा बाजार

रामचरित मानस महायज्ञ-विराट संत समागम 9 से
06-Feb-2024 1:55 PM
रामचरित मानस महायज्ञ-विराट संत समागम 9 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 6 फरवरी।
भाटापारा में श्री रामचरित मानस महायज्ञ-विराट संत समागम 9 फरवरी से आयोजित होगी। 
9 फरवरी से यज्ञशाला नाका नंबर एक में आयोजित होने वाला महायज्ञ श्री रामचरित मानस महायज्ञ के तीसरे सोपान के रुप मे समर्पित है। यह अदभूत एवं दैवीय संयोग है कि इसी वर्ष सदियों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला स्थापित हुए है, लिहाजा महायज्ञ को लेकर अपूर्ण उत्साह और उमंग स्पष्ट रुप से परिलक्षित हो रहा है।

यज्ञाचार्य बद्री प्रसाद तिवारी के निर्देशन पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा के संयोजन एवं जनमानस के सहयोग से आयोजित इस महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा से होगा ,जिसके तहत 9फरवरी को दोपहर 2बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी उसके उपरांत यज्ञशाला नाका नंबर एक में महायज्ञ का शुभारंभ होगा एवं विविध आयोजनों की भक्तिमय कड़ी नजर आयेगी। इसी कड़ी में 11 से 17 फरवरी तक भगवताचार्य पं हरगोपाल शर्मा द्वारा प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का वाचन किया जाएगा वहंी 13 फरवरी को संध्या 7 बजे भव्य सुन्दरकांड के साथ ही 13 एवं 14फरवरी को यज्ञोपवित संस्कार का अनुष्ठान भी आयोजित है।

18 को विराट संत समागम 
जन कल्याणार्थ हेतु अनुष्ठानों का आयोजन दैवीय, शक्तियों के आव्हान के पुण्य दायक प्रयोजन के बीच संत दर्शन एवं आशीर्वचन श्रवण का भी महाआयोजन यज्ञशाला में नजर आयेगी जो 18फरवरी को दोपहर 3 बजे विराट संत संत समागम के रुप में अभिव्यक्त होगी।

19 को पूर्णाहूति भंडारा प्रसादी वितरण 
महाआयोजन की समापन बेला के 19 फरवरी को सुबह 9.30बजे पूर्णाहूति के रुप में यज्ञशाला के वातावरण में विस्तारित होगी जो कि समूचे जनमानस के आस्था भाव को भव्य रुप में अभिव्यक्त करेगी। दोपहर 1बजे से तीन बजे तक भंडारा प्रसादी वितरण के साथ आयोजन का समापन होगा, आयोजन समिति द्वारा समस्तजनों से महायज्ञ के समस्त आयोजन में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने की अपील की गई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news