बलौदा बाजार

शिविर लगाकर बनवाएं दस्तावेज
06-Feb-2024 2:36 PM
शिविर लगाकर बनवाएं दस्तावेज

भाटापारा, 6 फरवरी। जिला कांग्रेस सचिव राजा तिवारी ने जिला कलेक्टर व प्रभारी मंत्री से शिविर लगा कर दस्तावेज बनवाने की मांग की। उन्होंने समस्त ब्लॉक के हर वार्डों में निवास प्रमाण पत्र हेतु लगवाए शिविर तभी सफल होगा महतारी वंदन योजना अन्यथा उचित लोगों को लाभ मिल पाना मुश्किल है, क्योंकि तहसील द्वारा निवास प्रमाण पत्र जारी होने में महज 15 से 20 दिन लग जाते है, जहाँ लोग चक्कर लगाते लगाते थक जाएंगे और इस योजना से वंचित हो जाएंगे। यदि छत्तीसगढ़ सरकार आमजन को सच में इस महतारी वंदन योजना का लाभ पहुंचाना  चाहते है, तो या तो निर्धारित समय अवधि को हटाया जाए या फिर हर वार्ड ओर ग्राम पंचायत में निवास प्रमाण पत्र और विवाह प्रमाण पत्र के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु शिविर लगा कर जारी गाइड लाइन के दस्तावेज बनाने का सरल तरीका जारी किया जाए।  या फिर मांगी गई आवेदन में सरल पद्धति जारी की जाए जो हर किसी के पास उपलब्ध हो। भाटापारा बलौदाबाजार जिले के लचर स्वास्थ व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए रिक्त पदों की भर्ती हर विभाग में प्लेसमेंट से कर्मचारियों की नियुक्ति, जिला में अधिकृत आयुष्मान कार्ड वाले हॉस्पिटल में मरीजों के उपचार हेतु व आयुष्मान कार्ड से सभी प्रकार के उपचार हेतु दिशानिर्देश जारी की जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news