बलौदा बाजार

महतारी वंदन योजना के लिए महिलाओं में उत्साह
07-Feb-2024 3:28 PM
महतारी वंदन योजना के लिए महिलाओं में उत्साह

ग्राम पंचायत एवं आगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचकर भर रही हंै आवेदन

बलौदाबाजार, 7 फरवरी। राज्य सरकार कि बहुप्रतिक्षित एवं महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन के लाभ लेने के लिए महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है। जिले के अंतिम छोर में स्थित वनांचल ग्राम बल्दाकछार हो या शहर बलौदाबाजार नगर हो, इन सभी जगहों में महिलाएं बड़ी संख्या में आवदेन करने  नजदीकी ग्राम पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंच रही हंै। 

कुछ महिलाएं तो इतनी उत्सुक थी कि सुबह ही आंगनबाड़ी केंद्र खुलने के पहले ही पहुंचकर लाइन लगा कर खड़ी हो गई थी। जिला प्रशासन की और से भी सभी केंद्रों में सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। ताकि किसी भी महिला को आवेदन करते समय असुविधा न हो।

आवेदन करने पहुंची बलौदाबाजार नगर निवासी सुनीता यादव ने कहा कि सरकार ने प्रतिमाह जो 1 हजार रूपये देने का वादा किया था वह अब पूरा होने वाला है। आज मैंने महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन कर दी हूं। अब जो पैसा मिलेगा उसका उपयोग मैं बच्चों के पढ़ाई एवं अन्य खर्चों के लिए करूंगी। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय को महतारी वंदन योजना प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार जताया।

इसी तरह कसडोल विकासखण्ड के ग्राम बल्दाकछार के विशेष पिछड़ी जनजाति निवासी तीजबाई कमार ने भी नजदीकी आंगनबाड़ी पहुंचकर महतारी वंदन योजना के लाभ लेने के लिए आवेदन किया। उन्होंने कहा कि मैं दैनिक मजदूरी एवं किसानी कार्य कर पैसा कमाती हूं अब इसके साथ ही मुझे प्रतिमाह 1 हजार रूपये मिलेेगा। जो मेरे अतिरिक्त आय का साधन होगा। मंै इस पैसे का उपयोग अन्य दैनिक खर्चों में करूंगी। तीजबाई कमार ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। इसी तरह बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम परसाभदेर निवासी स्नेहा पैकरा ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए प्रारंभ की गई योजना महतारी वंदन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी महिलाओं से आवेदन करने की अपील की है।

गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना का लाभ प्रदेश के मूल निवासी विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यकक्ता महिलाओं को मिलेगा। इस योजना में शामिल होने के लिए परिवार की आर्थिक आय ढाई लाख रुपए से कम वार्षिक रखी गई है। इस योजना का लाभ विवाहित 21 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं को मिलेगा। एक हजार रुपए सरकार की ओर से मिलना भी उनके आर्थिक विकास के लिए फायदेमंद साबित होगा। महिलाओं को मिलने वाली इस योजना का लाभ से उनके आर्थिक दशा में सुधार आएगी तथा यदि महिलाये कुछ पैसा बचा सके तो आगामी भविष्य के लिए उसका उपयोग कर सकती है। इस योजना से महिलाओं की आर्थिक दशा में सुधार होगा थोड़ी-थोड़ी बचत कर वे अपने लिए आवश्यक जरूरत के समान खरीद कर अपना शौक भी पूरा कर सकती है।
 महतारी वंदन योजना को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news