बिलासपुर

सीवीआरयू वार्षिक खेलकूद उत्सव शुरू
09-Feb-2024 2:11 PM
सीवीआरयू वार्षिक खेलकूद उत्सव शुरू

12 फरवरी तक खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 9 फरवरी।
डॉ. सीवी रामन विश्वविद्यालय में वार्षिक खेलकूद उत्सव का रंगारंग उद्घाटन हुआ। यह खेल उत्सव 12 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो खो, बैडमिंटन, लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, तवा फेक, सहित एथलेटिक के सभी गेम होंगे। सभी संकायों के खिलाड़ी इसमें उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। 

मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे ने इस अवसर पर कहा कि आज युवाओं के सामने पढ़ाई के साथ-साथ खेल करियर के रूप में सबसे बड़ा अवसर है। यदि कोई विद्यार्थी अपने जीवन में खेल को करियर के रूप में चुनता है, तो उसकी ख्याति प्रदेश और देश तक ही नहीं विश्व में हो सकती है। इसकी तैयारी स्कूल और कॉलेज से हो जानी चाहिए। उन्होंने सभी टीम और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने  कहा  कि विश्वविद्यालय में खेल सुविधाओं का तेजी से विस्तार हुआ है। आधुनिकतम सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप यहां तैयार की गई हैं। इसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि जो भी काम करें वह दिल से करें , चाहे वह खेल हो, पढ़ाई हो, जॉब हो या सामाजिक सरोकार की दिशा में कोई कार्य हो।

शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित करता रहा है। खेलो इंडिया खेलो सहित हमारे विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी योग में प्रतिनिधित्व किया है।

कार्यक्रम में समकुलपति डॉ. जयंती चटर्जी, डीन अकादमिक डॉ अरविंद तिवारी इंजीनियरिंग के प्राचार्य मनोज कुमार तिवारी सहित शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉ जय शंकर यादव , डॉक्टर बी जॉन, डॉ गणेश खांडेकर, डॉ ब्रह्मऐस श्रीवास्तव, मनीष मुखर्जी, प्रतीक सिंह, रोहित रजक, तारिणी वर्मा सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, विद्यार्थी, प्राध्यापक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news