दुर्ग

3100 रु.के हिसाब से किसानों को अंतर की राशि देने का उठा मुद्दा
09-Feb-2024 2:15 PM
3100 रु.के हिसाब से किसानों को अंतर की राशि देने का उठा मुद्दा

जिला पंचायत की सामान्य सभा में गेल इंडिया प्रभावित किसानों को मुआवजा  देने का मुद्दा भी उठा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 फरवरी।
जिला पंचायत दुर्ग की गुरुवार को आयोजित सामान्य सभा बैठक में किसानों को 3100 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से  अंतर की राशि दिए जाने का मुद्दा सदस्यों ने जोरशोर से उठाया। सदस्यों ने समर्थन मूल्य में धान बेचने वाले किसानों को अंतर की राशि जल्द भुगतान करने प्रस्ताव लेकर शासन भेजने की मांग रखी, वहीं गेल इंडिया प्रभावित किसानो को मुआवजा देकर भारपाई करने का मुद्दा भी उठाया गया। 

जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि धान खरीदी पूरी हो गई मगर अब तक किसानों को  3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से अंतर की राशि प्रदाय नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सदन में इस संबंध में प्रस्ताव लेकर सरकार को भेजी जाए। उन्होंने कहा कि वहीं गैस पाइप बिछाने किसानों के खेतो की फसल व घेरे को नुकसान पहुंचाने की शिकायत मिल रही है। प्रभावित किसानों को हुए इस नुकसान की भारपाई करने के साथ उन्हें मुआवजा राशि दी जाए। 

सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के कार्यों ही रही लेटलतीफी से हो रही दिक्कतों को रखते हुए मामले में नाराजगी जताई इसी प्रकार महतारी वंदन योजना में 21 वर्ष से अधिक आयु के सभी महिलाओं को इसमें शामिल किए जाने मांग की साथ ही सभी आंगन बाड़ी केन्द्रों में योजना के नियम चस्पा करने कहा गया बैठक में 15 वें वित्त के वर्ष 2023 -24 एवं वर्ष 2024 -25 के लिए जिला पंचायत को प्राप्त 6 करोड़ 60 लाख रूपए के कार्यों की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया, वहीं सदस्यों ने सामान्य प्रशासन समिति के बिना पूर्व जानकारी 4 पदों पर अनुकंपा नियुक्ति के प्रस्ताव लाने की बात कहते हुए इसके अनुमोदन से इंकार किया बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, सदस्य योगिता चंद्राकर, शमशीर कुरैशी, लक्ष्मी साहू, मोनू साहू, दुर्गा नेताम, चंद्रकला मनहर, जितेन्द्र साहू , जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news