दुर्ग

606 एंगल आयरन पोल की चोरी, 2 गिरफ्तार
09-Feb-2024 3:10 PM
606 एंगल आयरन पोल  की चोरी, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 फरवरी।
आईआईटी कुटेला भाटा में किए जा रहे पौधारोपण कार्य के दौरान वहां पर रखे 606 एंगल आयरन पोल की अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर ली थी। जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल दाखिला किया गया है। 

कबाड़ी का सामान खरीदने वाले जेल निहित आरोपी से भी पुलिस पूछताछ करेगी। प्रार्थी की शिकायत पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी एन पापा राव साकेत नगर कोहका निवासी है। वह बीट फॉरेस्ट ऑफीसर के पद पर कार्यरत है। आईआईटी कुटेला भाटा भिलाई में पौधारोपण कार्य किया जा रहा है। वहां पर रखे 606 नग एंगल आयरन को 23 जुलाई 2023 से हेल्थ सेंटर के सामने थप्पी लगा कर रखा गया था। 31 जनवरी 2024 को प्रार्थी ने वहां जाकर देखा तो एंगल आयरन पोल नहीं थे, किसी अज्ञात आरोपी ने उसकी चोरी कर लिया था।

कैंपस के अंदर आसपास के गार्ड देवशरण साहू ने प्रार्थी को बताया कि अवकाश के दिन सफेद रंग की पिकअप डी आई में कुछ लोगों के द्वारा उक्त एंगल आयरन पोल को लोड करवा कर ले जाया गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने पूछताछ एवं सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एलएनटी में कार्यरत कर्मी शेख अफजल निवासी सुपेला एवं गौतम कुमार निवासी बिहार को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने छावनी निवासी अमित कबाड़ी से मिली भगत करते हुए 60 हजार में लोहा एंगल को बेचना स्वीकार किया। जेल निहित आरोपी अमित गुप्ता कबाड़ी से पुलिस पूछताछ करने वाली है। वहीं पुलिस ने आरोपी अमित गुप्ता के जेल में रहने के बाद उसका कारोबार संभाल रहे उसके भाई मन्नू गुप्ता को भी पकड़ कर पूछताछ में लिया है। अमित गुप्ता को आरपी एफ चरोदा पुलिस ने लगभग चार दिन पूर्व ही कई रेलवे लाइन की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था और उसे जेल भेजा था। जेवरा सिरसा पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से कुल 18 हजार बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। घटना में प्रयुक्त डी आई वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news