दुर्ग

बच्चों ने दिया सफाई का संदेश
09-Feb-2024 3:58 PM
बच्चों ने दिया सफाई का संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 9 फरवरी।
पायनियर कान्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल उतई डूमरडीह में 23वां वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी रहे। 

कार्यक्रम में अध्यक्षता स्कूल के डायरेक्टर अमित मिश्रा ने किया विशेष अतिथि ग्राम पंचायत पतोरा के सरपंच अंजिता गोपेश साहू रहे। इस कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने हिंदी छत्तीसगढ़ी, पंजाबी, बंगाली गानों में मनमोहक प्रस्तुति देते हुए सफाई संदेश व अनेकता में एकता का संदेश दिया तथा पढ़ाई का जीवन में महत्व भी बताया। 

उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों को मनमोहक प्रस्तुति के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ही बच्चों की मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। उनके छुपे हुए टैलेंट का पता भी चलता है। विशिष्ट अतिथि ने भी बच्चों को बधाई दिया वह उज्जवल भविष्य की कामना की 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news