दुर्ग

दुर्ग : 31317 नए मतदाता
09-Feb-2024 4:14 PM
दुर्ग : 31317 नए मतदाता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 फरवरी।
पुनरीक्षण पश्चात मतदाता सूची का गुरुवार को अंतिम प्रकाशन हुआ। इसके अनुसार दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की संख्या बढक़र 20 लाख 72 हजार639 हो गई जबकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के समय क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 19 लाख36 हजार 930 थी अर्थात पिछले पांच सालों में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 1 लाख 35 हजार 709 मतदाता बढ़ गए। 

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिले की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि जिले में वर्तमान में महिला मतदाताओं की संख्या 1038140 है जबकि पिछले लोकसभा चुनाव 960212 थी, इस प्रकार पांच सालों में महिला मतदाताओं की संख्या  77928 बढ़ी वहीं वर्तमान में पुरुष मतदाता की संख्या 1034443 है जो कि पिछली बार 976652 थी अर्थात पांच सालों में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या में मात्र 57791 वृद्धि हुई  वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के समय क्षेत्र में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता 16440 कम थे, जबकि इस बार पुरुषों के मुकाबले 3697 महिला मतदाता अधिक है। 

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2019 में तृतीय लिंग समुदाय के कुल 66 मतदाता थे, जो कि इस बार घटकर 56 रह गए है। इस वर्ग से 10 मतदाता घट गए हैं। 
वर्तमान में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 9 विधानसभा क्षेत्रों में से सबसे ज्यादा 269053 मतदाता नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत है, वहीं सबसे कम भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 162416 मतदाता है। इसी प्रकार साजा 252055,बेमेतरा 248414, वैशालीनगर247975, अहिवारा 232880, दुर्ग शहर228005, दुर्ग ग्रामीण 216958 एवं पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 214883 मतदाता है। 

जिले में प्रारंभिक प्रकाशन के दौरान 26763 नवमतदाता (18 से 19 वर्ष आयु के ) थे जो बढक़र 31317 हो गए है। पुनरीक्षण के दौरान उक्त वर्ग के 4554 मतदाता बढ़े है वहीं जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 8856 हो गई है। इनमें 5166 पुरुष एवं 3689 महिला मतदाता शामिल है। 

पुनरीक्षण के दौरान जुड़े 18089 मतदाता
पुनरीक्षण के दौरान जिले में फार्म 6 के तहत 18089 मतदाता के नाम जोड़े गए। इसी प्रकार फार्म 7 विलोपन का 48925 एवं संशोधन के लिए 11656 मतदाताओं से फार्म 8 प्राप्त हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news