बलौदा बाजार

कृमि मुक्ति गोली कल खिलाई जाएगी
09-Feb-2024 6:47 PM
कृमि मुक्ति गोली कल खिलाई जाएगी

बलौदाबाजार, 9 फरवरी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम अंतर्गत प्रदेश के 32 जिलों सहित बलौदाबाजार भाटापारा जिले में भी 10 फरवरी को कृमि मुक्ति के लिए एल्बेंडाजोल की गोली सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों,आंगनबाड़ी केंद्रों, मदरसों,तकनीकी संस्थाओं में खिलाई जाएगी।

कार्यक्रम में 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों और किशोरों को यह गोली खिलाई जानी है। 15 फरवरी को इसका मॉप अप राउंड होगा जिसमें छूटे हुए बच्चों को दवा सेवन कराया जाएगा। शेष बचे हुए दो जिलों में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत यह गोली दी जाएगी। अभियान के बारे में जानकारी देते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया कि,1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली पीसकर पानी के साथ मिलकर चम्मच से पिलाना है ,2 से 3 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली पीसकर पानी मे मिलाकर देना है ।

 3 से 5 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली चबा कर पानी के साथ लेना है । 5 से 19 वर्ष तक के लिए पूरी गोली चबा कर पानी के साथ सेवन करना है। यह दवाई स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सामने खिलाई जाएगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला कलेक्टर ने शिक्षा, महिला बाल विकास, तकनीकी शिक्षा,पंचायत विभागों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा है।सीएमएचओ के अनुसार कृमि नाशक दवाई बच्चों और किशोरों हेतु पूरी तरह सुरक्षित है। जिले में इस अभियान की सफलता हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दे दिया गया है। गौरतलब है कि पेट दर्द,उल्टी,जी मिचलाना,थकान,कमज़ोरी,खून की कमी कृमि के कारण हो सकती है ऐसे में कृमि की दवाई के सेवन से इससे निजात मिलती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news