दुर्ग

ग्रीष्म में जल प्रदाय की समीक्षा पानी का अपव्यय रोके- महापौर
11-Feb-2024 2:04 PM
ग्रीष्म में जल प्रदाय की समीक्षा   पानी का अपव्यय रोके- महापौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 11 फरवरी
। आगामी ग्रीष्म ऋतु में निगम क्षेत्र में पेयजल की समस्या की स्थिति न बने इसकी तैयारी को लेकर महापौर नीरज पाल ने जल कार्य से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर बनाये गये रोडमेप पर विस्तृत चर्चा किये।

निगम के विभिन्न वार्ड में गरमी के दिनों में पेयजल आपूर्ति के लिए किये जा रहे व्यवस्था की जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि ज्यादातर वार्ड के बस्तियों मे फिल्टर प्लांट से पानी की सप्लाई किया जा रहा है बाद उसके हैण्डपम्प ,पावर पम्प तथा ट्रेक्टर टेंकर से पानी सप्लाई का भी प्लान तैयार है। 

महापौर ने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी पम्प चालू हालत में रहे पाईप लाईन में कही  लिकेज है, तो समय पर आवश्यक संधारण कार्य पूर्ण कर लिया जाए। पानी की अपव्यय को रोकने के लिए सार्वजनिक नलों में टोटी हो तथा जनजागरूकता लाए जाए। 

बैठक में कार्यपालन अभियंता अखिलेश चन्द्राकर, कुलदीप गुप्ता, विनीता वर्मा, सहायक अभियंता वेशराम सिन्हा अरविंद शर्मा, नितेश मेश्राम, वसीम खान, बसंत साहू, उप अभियंता पुरषोत्तम सिन्हा सहित जल कार्य के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news