बलौदा बाजार

करोड़ों से होंगे विकास कार्य
11-Feb-2024 2:31 PM
करोड़ों से होंगे विकास कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 भाटापारा, 11 फरवरी। पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा की अनुशंसा से छत्तीसगढ़ वर्ष 2024-25 के बजट में भाटापारा विधानसभा में विकास कार्यों की स्वीकृति दी गई।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ का 2024-2025 का बजट 09 फरवरी को विधानसभा में वित्तमंत्री ओपी चौधरी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें भाटापारा विधानसभा में शिवनाथ नदी के सेमरिया घाट पर सेमरिया अमलीडीह मार्ग पर 08 करोड़ 80 लाख की लागत से पल निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत की गई है। साथ ही भाटापारा रेल्वे स्टेशन अंतर्गत एल सी नम्बर 385 गेट पर 11  करोड़ की लागत से रेल्वे ओवर ब्रिज, खोखली -धौराभाठा  गेट पर 27 करोड़ 50 लाख की लागत से रेल्वे ओवर ब्रिज, सिमगा विकासखंड के अड़बंधा से करहुल मार्ग पर 04 करोड़ 40 लाख की लागत से 02 किमी सडक़ निर्माण पौसरी 02.50 किमी सडक़ पुल पुलिया निर्माण सहित डामरीकरण के लिए 05 करोड़ की राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। शिवरतन शर्मा ने दूरभाष द्वारा बजट के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि हमने बनाया है-हम ही सवारेंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य 2024-25 का यह बजट प्रगतिशील छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है, जिसमें कृषि, शिक्षा, ऊर्जा, अधोसंरचना, स्वास्थ्य सेवा, सुधार, सुशासन एवं संकल्पों को पूरा करने का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी के सरकार ने तय किया है। प्रदेश के सभी वर्गो के कल्याण व छत्तीसगढ़ के समग्र विकास हेतु डबल इंजन की भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। उक्त स्वीकृति के लिए शिवरतन शर्मा ने सीएम विष्णु देव साय, लोक निर्माण मंत्री अरुण साव सहित पूरे सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news