बलौदा बाजार

सडक़ मार्ग निर्माण के लिए बजट में मिली स्वीकृति, हर्ष
13-Feb-2024 1:47 PM
 सडक़ मार्ग निर्माण के लिए बजट में मिली स्वीकृति,  हर्ष

बलौदाबाजार,13 फरवरी।  जिला मुख्यालय के एकमात्र मुख्य मार्ग पर यातायात की अत्यधिक दबाव के चलते अन्य वैकल्पिक मार्ग निर्माण की आम जनों द्वारा लगातार मांग करते हुए छुईहा जलाशय से निकली अंडरग्राउंड नहर पर निर्माण की मांग वर्षो से किया जा रहा था परंतु तकनीकी कारणों से योजना लंबित पड़ी हुई थी। जिसे छत्तीसगढ़ सरकार के प्रस्तुत बजट में पहल करते हुए सुकृति प्रदान कर दिया गया है। जिसे लेकर जिला मुख्यालय वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

अंडरग्राउंड कैनाल पर सडक़ निर्माण की मांग के संबंध में लगातार खबर प्रकाशित किया जा रहा है। विदित हो कि छुईहा जलाशय से निकली नहर को अंडरग्राउंड किए जाने के बाद इस पर वैकल्पिक मार्ग का निर्माण प्रस्तावित था यह नहर जलाशय से निकलकर बलौदाबाजार नगर के किनारे होते हुए लवन रोड दशरमा रोड तक जाती है। जिसका उपयोग पूर्व में इन ग्रामों से संबंध किसानों के खेतों में सिंचाई हेतु किया गया था। नहर को अंडरग्राउंड कर दिए जाने के बाद से तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा छुईहा जलाशय से लेकर लवन रोड पर गणेश भट्टा के भवन के पीछे तक नहर के ऊपर मार्ग निर्माण कार्य की घोषणा किया था परंतु तकनीकी कारणों की वजह से इस कार्य की फाइल मंत्रालय में लंबित पड़ी हुई थी। जिसके चलते नगर वासियों को मुख्य मार्ग में यातायात के अत्यधिक दबाव के चलते आवागमन के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

छत्तीसगढ़ शासन के प्रस्तुत बजट में छुईहा टैंक से अंबेडकर चौक बलौदाबाजार तक कैनाल के ऊपर सडक़ निर्माण का कार्य विद्युतीकरण सौंदरीकरण सहित अनुमानित 1100 लाख प्रावधान किया गया है तथा वित्तीय वर्ष 2024 25 में इस कार्य हेतु 110 लख रुपए वह किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य प्रमुख मांगों को भी बजट में स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसके तहत बलौदाबाजार रिसदा हथबंद सिमगा का डामरी व मजबूतीकारण अनुमानित लागत 3500 लाख वर्तमान वित्तीय सत्र में 130 लाख इसी प्रकार बलौदाबाजार में अग्नि सामान एवं आपातकालीन सेवा अंतर्गत फायर स्टेशन भवन गैरेज निर्माण हेतु 120.28 लाख बलौदाबाजार बायपास मार्ग व्हाया लटुवा पनगांव 15 किलोमीटर निर्माण कार्य को भी स्वीकृति प्रदान हुई है।

यातायात के दबाव से राहत मिल सकेगी

अंडरग्राउंड नहर और बायपास लटुवा के निर्माण के पश्चात निश्चित ही जिला मुख्यालय में बढ़ते हुए यातायात के दबाव से राहत मिल सकेगी। वहीं दर्जनों ग्राम के लोगों को भी जिला मुख्यालय तक पहुंचाने हेतु समय की बचत होगी इसके अलावा बजट में बलौदाबाजार जिला से संबंधित प्रमुख मांगों को शामिल किया गया है। उक्त कार्यों को बजट में स्वीकृति मिलने पर प्रमुख भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, वित्त मंत्री ओपी चौधरी तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री व विधायक बलौदाबाजार टंक राम वर्मा का आभार व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news