धमतरी

ग्रामीण ने स्कूल को दिया झूला व बैंड बाजा सेट
13-Feb-2024 3:41 PM
ग्रामीण ने स्कूल को दिया  झूला व बैंड बाजा सेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 13 फरवरी। धमतरी ब्लॉक के गौरव ग्राम नवागांव कंडेल निवासी ग्राम पटेल मनराखन लाल साहू ने प्राथमिक व माध्यमिक शाला के विकास हेतु बच्चों के लिए झूला व बैंड बाजा पूरा सेट प्रदान किया है।

प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए महापुरुषों के चित्र, पेन, कॉपी,  कंपास, घड़ी, बूंदी, शील्ड एवं अन्य सामग्री प्रदान किया जाता है। ग्राम नवागांव के विकास व लोगों के सहयोग  सामाजिक कार्य, नाटक लीला, रामायण ,भागवत, दुर्गा, गणेश चतुर्थी, राम सप्ताह, साहेब प्रवचन राधा स्वामी, गायत्री पूजा आदि में आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है।

ग्राम के विकास हेतु सडक़ पानी शिक्षा स्वास्थ्य एवं मूलभूत सुविधाओं हेतु सदैव अग्रणी भूमिका निभाते हैं। पारख सिद्धांत का पालन करते हुए 80 वर्ष स्वस्थता के साथ व्यतीत कर रहे हैं। साठ वर्षों से ग्राम पटेल के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। शिक्षा व संस्कार का पालन करने को प्रेरित करते हुए परिवार के अपने पुत्रों व बहुओं  नातियों को उच्च शिक्षा प्रदान किया है। शिक्षा विभाग में परिवार के 8 सदस्यों द्वारा व्याख्याता के रूप में ज्ञान का प्रकाश फैलाया जा रहा है। सफल कृषक व सादगी पूर्ण जीवन व अध्ययन अध्यापन कार्य को आज भी जारी रखते हैं पूरा परिवार नशा पान से मुक्त है। ग्रामीण जनों को भी नशे से दूर रहने हेतु सदैव प्रेरित करते हैं। ग्राम नवागांव के सभी व्यक्तियों के सुख-दुख, धार्मिक , सामाजिक कार्यक्रम व सेवा कार्यों के  कारण प्रत्येक व्यक्ति के आदर्श व प्रेरणा स्रोत हैं।      

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news