कोण्डागांव

महतारी वंदना योजना : लाख से अधिक ने दिया आवेदन
15-Feb-2024 8:29 PM
महतारी वंदना योजना : लाख से अधिक ने दिया आवेदन

 80 हजार से अधिक का आवेदन जिला प्रशासन ने किया ऑनलाइन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 15 फरवरी। जिला में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी और एक मात्र महिलाओं के लिए बनाई गई महतारी वंदना योजना के लिए महिलाओं में भारी उत्साह है। इनकी उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, पहले ही चरण में आवेदन करने के लिए महिलाओं ने अब तक एक लाख से अधिक आवेदन जमा कर दिए हैं। जिला प्रशासन ने भी महिलाओं के इसी उत्साह को बरकरार रखते हुए 80 हजार से अधिक आवेदनों को ऑनलाइन सबमिट कर दिया है। 

महिलाओं की सुविधा के लिए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, अभी ग्राम पंचायत कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय व विशेष शिविर के माध्यम से आवेदन लिए जाने का कार्यक्रम किया जा रहा है।

कोण्डागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बताया कि कोण्डागांव जिले जारी राशन कार्ड के अनुसार लगभग डेढ़ लाख महिलाएं महतारी वंदना योजना के लिए आवेदन करेंगे। कलेक्टर ने आगे बताया कि, वर्तमान में जिला के सभी 1800 आंगनबाड़ी केंद्र, सभी 388 ग्राम पंचायत कार्यालय, सभी सीडीपीओ कार्यालय, सभी ब्लॉक के जनपद कार्यालय और नगरीय निकाय क्षेत्र में भी आवेदन जमा करने की व्यवस्था महिलाओं के लिए की गई हैं। आज तक की स्थिति में 1 लाख से अधिक आवेदन जमा हो चुके है, जिसमें से 80 हजार आवेदन ऑनलाइन भी किया जा चुका है। 

कलेक्टर दुदावत ने आशा व्यक्त की कि, एक से दो दिवस में जिले के समस्त पत्र आवेदक शतप्रतिशत आवेदन जमा कर देंगे, जिनका 20 फरवरी तक अंतिम प्रकाशन भी कर दिया जाएगा। इसके बाद महिला दिवस 8 मार्च को महिलाओं के खाते में सीधे शासन के माध्यम से महतारी वंदना योजना का राशि भेजा जाएगा।
 
इधर, कोण्डागांव जिले की महिलाओं ने इस योजना के से जुड़ते हुए प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना है, जो कि पहली बार महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है। इस योजना के जारी होने से निश्चित रूप से महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम होने में सहयोग प्राप्त होगा, वे परिवार पालक के भरोसे नहीं रहेंगे। स्वयं के उपयोग या परिवार पालन के लिए वे अब आत्मनिर्भर रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news