धमतरी

मानवीय अवगुणों का त्यागकर प्रभु की भक्ति से जीवन को बनाए-रंजना
16-Feb-2024 3:38 PM
मानवीय अवगुणों का त्यागकर प्रभु की भक्ति से जीवन को बनाए-रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 फरवरी।
हर्षोल्लास के साथ धर्म प्रांगण धमतरी के हटकेश्वर वार्ड में समस्त वार्ड वासियों के सहयोग से शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, इस पावन धर्ममय प्रांगण में जीवन को धन्य बनाने एवं देवाधिदेव महादेव भगवान शिव की कथाओं का रसपान करने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई, जहां पर आचार्य पंडित शिवानंद जी महाराज के मुखारविंद से विभिन्न कथाओं का बखान कर रहे हैं। 

इस पावन अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती साहू सम्मिलित होकर सर्वप्रथम व्यास पीठ का आशीर्वाद लिए एवं श्रोतागणों के साथ कथा का रसपान किए। कथा श्रवण करने के उपरांत श्रोतागणों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि मानवीय जीवन के अवगुणों काम, क्रोध लोभ, मोह, ईर्षा, द्वेष, अहंकार कलह को त्याग कर अपने जीवन को धन्य बनाने के लिए संहारकर्ता शक्ति स्वरुप भगवान शिव की कथा को आत्मसात कर जीवन को धन्य बनाएं, देवाधिदेव महादेव भगवान शिव शक्ति की पराकाष्ठा है किंतु भगवान भोलेनाथ को एक लोटा जल और बेलपत्र से प्रसन्न किया जा सकता है, इसलिए प्रभु की भक्ति में लीन रहकर अवगुणों का नाश करते हुए जीवन भी भवसागर को मोक्ष की मार्ग पर प्रशस्त करें तो हमारा जीवन सफल होगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news