धमतरी

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वार्षिकोत्सव
19-Feb-2024 2:27 PM
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ  वार्षिकोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी,19 फरवरी। प्रोविडेंस इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल नगरी मैं वार्षिक उत्सव तथा प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती दिनेश्वरी नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी अध्यक्षता  हूमित लिमजा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी विशेष अतिथि के रूप में गुलाब भारती गोस्वामी अध्यक्ष जन भागीदारी समिति एवं विकल गुप्ता श्रीमती सुमन गुप्ता श्रीमती सुलोचना साहू सभापति जनपद पंचायत नगरी श्रीमती भुनेश्वरी धृत लहरे श्रीमती रेणुका ध्रुव जनपद सदस्य कैलाश सिन्हा वंदना साहू दुर्गेश साहू कलेश साहू थे ।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने स्कूल के सभी बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना की एवं नगरी की सबसे पुरानी अंग्रेजी मीडियम स्कूल की कम शैक्षणिक शुल्क में बच्चों को शिक्षा देने के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष लिमजा जी ने भी संबोधित किया एवं प्रतिभावान छात्रों का सम्मान करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दिया संस्था के प्रमुख विकल गुप्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया सभी पालकों से अनुरोध किया स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ अपने बच्चों के लिए घर में भी पर्याप्त समय निकाले बच्चों की पढ़ाई के सथ-साथ अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दें ताकि आपका बच्चा सफलता के शिखर तक पहुंच सके प्रोविडेंस इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल नगरी की सबसे पुरानी संस्था है प्रतिभावान छात्रों को सफलता तक पहुंचाने  में प्रमुख भूमिका रही है कक्षा दसवीं से नर्सरी तक गत वर्ष प्रतिभावान छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसे पालकों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था प्रमुख विकल गुप्ता प्राचार्य सुनीता कश्यप श्रीमती बनमाला साहू हेमराज हिरवानी वैभव सोनी, एस वर्मा , थामेश्वरी साहू  श्रीमती अनीता कश्यप कुमारी मुनेश्वरी साहू कुमारी एस साहू,  मोहन, अंजू साहू, संगीता साहू सादिया मिर्जा कुमारी चित्रलेखा भरत लाल यादव और अनेक पालक गण उपस्थित थे मंचीय कार्यक्रम का संचालन  सुमन गुप्ता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन थामेश्वरी साहू,  एस वर्मा , एस साहू ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news