कोण्डागांव

तहसीलदार, हॉस्पिटल इंचार्ज और आयुष अधिकारी को नोटिस
20-Feb-2024 10:56 PM
तहसीलदार, हॉस्पिटल इंचार्ज और आयुष अधिकारी को नोटिस

कलेक्टर- एसपी ने किया सीएचसी, तहसील कार्यालय और आंबा केंद्र का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 20 फरवरी। कोण्डागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत और एसपी वाई अक्षय कुमार ने जिला के नक्सल संवेदनशील मर्दापाल थाना अंतर्गत तहसील कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंगनवाड़ी भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र के स्कूली बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन भी किया है। वहीं अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए मर्दापाल तहसीलदार, सीएससी प्रभारी एवं आयुष अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है।

 कोण्डागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मर्दापाल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने डॉक्टरों द्वारा पाली के अनुसार ड्यूटी किए जाने की जानकारी प्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए केन्द्र प्रभारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं आयुष अधिकारी द्वारा भी सप्ताह में तीन दिन सेवा दिए जाने की जानकारी प्राप्त होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।  उन्होंने सभी चिकित्सकों को सुबह और शाम की ओपीडी के समय उपलब्ध रहने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में मर्दापाल तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया गया।  कलेक्टर ने राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी राजस्व प्रकरणों को ऑनलाइन दर्ज नहीं किए जाने के चलते तहसीलदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news