कोण्डागांव

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन
24-Feb-2024 10:03 PM
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 24 फरवरी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर कल भोजन अवकाश में दोपहर 1.30 बजे कोण्डागांव जिला मुख्यालय में जिला संयोजक नीलकंठ शार्दूल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी कर जिला कार्यालय पहुंचकर अपर कलेक्टर को मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम का ज्ञापन सौंपा।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोंडागांव द्वारा चार सूत्रीय मांगों के संदर्भ में 23 फरवरी को प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार केंद्र के समान 4 फीसदी महंगाई भत्ता देय तिथि से दिए जाने,  प्रदेश के कर्मचारियों के लिए जुलाई 2019 से समय-समय पर देय महंगाई भत्ता की लंबित एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किए जाने, वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दों के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने और सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किश्त को शीघ्र भुगतान करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।

 ज्ञापन सौंपते समय मोर्चा के पदाधिकारी में जिला संयोजक नीलकंठ शार्दूल,  जिला अध्यक्ष निर्मल शार्दुल, शिवराज सिंह ठाकुर, शीतल कोर्राम, संजय सिंह ठाकुर, श्रीनिवास नायडू, कवलसाय मरकाम, बी.एस. ठाकुर, जितेंद्र सिंह, वेणु गोपाल राव, हृदय राम मंडावी, हरीश जायसवाल, भूपेंद्र पाणिग्राही, विजय यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news