कोण्डागांव

आम चुनाव और विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की बैठक
29-Feb-2024 10:47 PM
आम चुनाव और विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 29 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय कोंडागांव में आज लोकसभा चुनाव 2024 हेतु बस्तर लोकसभा के कोंडागांव कार्यालय का उद्घाटन किया गया एवं  जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने प्रदेश कार्यालय के द्वारा सौंपे गए लाभार्थी संपर्क अभियान के समीक्षा बैठक जिला मुख्यालय  स्थित अटल सदन में आहुत की गई थी।इस दौरान जिलाध्यक्ष ने जिले के पाँचों मंडल अध्यक्ष व महामंत्रीयों से 25 फरवरी से 5 मार्च तक लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत  किये गये कार्य का समीक्षा कर  कहा कि दिये गए सभी दायित्व  को निर्धारित समय में पूर्ण करें।

 उन्होंने लाभार्थी अभियान के उद्देश्य, घर घर संपर्क, जन समर्थन, मंडल स्तर पर टीम गठन कर कार्यशाला  व  मोदी जी का पत्र, स्टीगर पाम्पलेट कलेण्डर को बूथों तक संख्या अनुसार शीघ्र पहुंचाने को कहते हुए मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को लाभार्थी सूची में से 30 से 40 लाभार्थीयो का नाम आंवटित कर देने के साथ सरल पोर्टल पर अपलोड करने विषय पर चर्चा की और उपस्थित पादाधिकारी व कार्यकर्ताओं से कहा कि लाभार्थी संपर्क हेतु किये गए कार्य के तहत लाभार्थी के साथ फोटो व उनके अनुभव के वीडियो बनाकर कर सोशल मीडिया नमो एप्प एवं सरल पोर्टल एप्प पर करने का निर्देश दिए । विधानसभा के कार्यकताओं  व पदाधिकारियों की  सुविधा के लिए कोंडागाँव विधानसभा कार्यालय का भी  उद्घाटन  भी किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से लाभार्थी संपर्क अभियान के लोकसभा संयोजक योगेंद्र पांडे, सहसंयोजक दीप्ति पांडे, मनिराम कश्यप एवं जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, लक्ष्मी ध्रुव,प्रेमसिंग नाग, कार्यालय प्रभारी संतोष पात्रे,दिलावर कपाडिय़ा,पांचों मंडल अध्यक्ष, जिला महामंत्री सहित सभी प्रकोष्ट  व मोर्चा के पदाधिकारी एवं  प्रभारी - सहप्रभारी बैठक में शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news