बिलासपुर

एआईयू युवा महोत्सव में सीवीआरयू को कल्चरल प्रोसेशन में मिला स्थान
05-Mar-2024 12:08 PM
एआईयू युवा महोत्सव में सीवीआरयू को कल्चरल प्रोसेशन में मिला स्थान

मैसूर में आयोजित साउथ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी युवा उत्सव से लौटे विद्यार्थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 मार्च।
डॉ. सी वी रामन् विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के साउथ ईस्ट जोन के इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में जमकर बाजी मारी है। सीवीआरयू ने कल्चरल प्रोसेशन में पुरस्कार प्राप्त किया है।

एआईयू का युवा महोत्सव जेएसएस साइंस एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय, मैसूर कर्नाटक में 22 फरवरी से 26 फ़रवरी तक आयोजित किया गया था। साउथ ईस्ट में सम्मिलित कर्नाटक और तेलंगाना राज्य की विश्वविद्यालय की छत्तीसगढ़ की संस्कृति को कल्चरल प्रोसेशन मे बहुत सराहना मिली, जिसमें छत्तीसगढ़ महतारी के विभिन्न रूपों, नवाखाई उत्सव तथा आदिवासी संस्कृति को भी दर्शाया गया था।

कुलसचिव गौरव शुक्ला ने कहा कि डॉ. सी वी रामन् विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष होने वाले इस आयोजन में विद्यार्थी अपने-अपने क्षेत्र की लोककला का प्रदर्शन करते हैं, जिसमें हर वर्ष कल्चरल प्रोसेशन में पुरस्कार मिलता है, यह परंपरा बनाए रखी है।

इस सफलता पर विवि के कुलपति प्रो. आरपी दुबे ने भी हर्ष व्यक्त किया है। इस सफलता पर विश्वविद्यालय परिवार ने कल्चरल कोऑर्डिनेटर और टीम मैनेजर प्रो. काजल मोइत्रा, डॉ निकेत शुक्ला, जितेंद्र गुप्ता, संदीप ठाकुर, प्रमोद शुक्ला, कैलाश दास मानिकपुरी और सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news