बलौदा बाजार

बोर फेल, सुहेला परीक्षा केंद्र में पानी की समस्या, बाथरूम की बदबू से छात्र-छात्राएं परेशान
05-Mar-2024 6:36 PM
बोर फेल, सुहेला परीक्षा केंद्र में पानी की समस्या, बाथरूम की बदबू से छात्र-छात्राएं परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 5 मार्च। सुहेला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुहेला में बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा जारी है। लेकिन केंद्र में पानी की व्यवस्था नहीं है और बाथरूम में गंदगी भरी है। इस कारण विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्राचार्य ने कहा- विद्यार्थियों को बाथरूम में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कहा जाता है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्कूल में बोर करवाया गया था, सक्सेस नहीं हुआ।

विदित हो कि शुक्रवार को यहां 12वीं बोर्ड का पहला पेपर था। परीक्षा केंद्र में दो अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी परीक्षा दी।

जानकारी मिली कि स्कूल में पीने की पानी की समस्या है। बालक बाथरूम में साफ सफाई की कमी पाई गई। गुटका पाउच,  सिगरेट के टुकड़े भारी मात्रा में थे। नल टूटा मिला,बिजली बोर्ड टूटा पड़ा था, कनेक्शन की समस्याएं पाई गई। परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं ने बताया- पानी की भारी समस्या है, वॉशरूम में गंदगी है।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुहेला केंद्र अध्यक्ष भरत लाल गीतलहरे ने बताया- कुल विद्यार्थियों की संख्या 209 है, उपस्थिति 208 रही। केंद्र की सभी व्यवस्था ठीक है। पीने के पानी की समस्या है बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था होनी चाहिए, गर्मी का दिन है।

सुहेला प्रभारी प्राचार्य दानेश्वर प्रसाद कोसले ने बताया कि नई बिल्डिंग में 2017 में शिफ्ट हुए, प्रत्येक वर्ष 15 फरवरी से पानी की समस्या आरंभ हो जाती है। परेशानी होती है, बाहर से टैंकर बुलाकर पानी मांगते हैं। वॉशरूम में पानी की कमी से बदबू आती है। जिला शिक्षा अधिकारी देवांगन को सूचना दे चुके हैं। शाला प्रबंधन समिति से भी बात कर चुके हैं अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। वॉशरूम में बच्चे गुटका रैपर फेंकते हैं। इतनी गंदगी रहती है कि साफ नहीं कर सकते। कई बार प्रेयर में सूचना दिए हैं, फिर भी बच्चे नहीं सुधरते। वॉशरूम में सीसीटीवी तो लगा नहीं सकते, स्थिति बहुत खराब है। एक दिन साफ करते हैं तो दूसरे दिन फिर गंदा हो जाता है। नल लगा था, वॉश बेसिन भी लगी थी. बच्चों ने तोड़ दिए हैं।

प्रस्ताव बनाकर देने बोला हूं-डीईओ

जिला शिक्षा अधिकारी बनवारी लाल देवांगन ने फोन से बताया कि एक ही कैंपस में दो स्कूल है। आत्मानंद होने कारण दो मान लिया गया है। साइड में हिंदी माध्यम स्कूल है, वहां पर्याप्त पानी है। प्रस्ताव बनाकर दे दो, बोला गया है, फिर भी हम पीएचई से बोलेंगे। आगे कहा कि वहां दो से तीन बार बोर हो चुका है, सक्सेस नहीं हुआ, एक बार और प्रयास करते हैं। यहां पाइप लाइन के माध्यम से दूसरे बिल्डिंग से पानी पहुंचने का कलेक्टर को प्रस्ताव देंगे, बात करता हूं।

बिजली गुल, दिया के सहारे बच्चे कर रहे पढ़ाई

जिले में इन दिनों कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड की परीक्षा चल रही है। परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चें जी जान से मेहनत कर रहे हैं। लेकिन गांव में बिजली गुल होने से बच्चे दिया और टॉर्च के उजाले में पढ़ाई करने मजबूर हैं। सुहेला तहसील के कई गांव में एक महीने से बिजली आने-जाने की वजह से बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

 बिजली विभाग सिमगा ब्लॉक के सहायक अभियंता विमल साहू ने फोन पर बताया कि रिपोर्टिंग लेता हूं। दरअसल बीच में ओवरलोडिंग का प्रॉब्लम आया था, सुधार दिए हैं। वोल्टेज समस्या सुधर गई है। कहां-कहां समस्या है जेई सुहेला से जानकारी लेता हूं।

क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 10वीं 12वीं की परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं ने बताया कि गांव में रोज बिजली बंद चालू होते रहती है। अंधेरे में पढऩे मजबूर हो जाते हैं, बहुत परेशानी होती है।  समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है।

बच्चों के पालकों ने बताया- बच्चे अपने भविष्य संवारने के लिए 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। यह समय बहुत महत्वपूर्ण रखा रहता है। बच्चे खाना पीना नींद त्याग कर पढ़ते हैं, ऐसे समय बार-बार बिजली बंद-चालू से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। जल्द बिजली समस्या दूर होना चाहिए। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों ने भी बिजली समस्या निराकरण जल्द करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news