बलौदा बाजार

बगैर डायवर्सन संयंत्र निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध, हंगामा, रोक लगाने की मांग
06-Mar-2024 2:40 PM
बगैर डायवर्सन संयंत्र निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध, हंगामा,  रोक लगाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 मार्च। ग्राम पंचायत खजुरी में बगैर पंचायत प्रस्ताव के स्पंज आयरन प्लांट लगाए जाने का विरोध करते हुए मंगलवार को ग्रामीणों ने संयंत्र के प्रवेश द्वार के समक्ष जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान ग्रामीणों ने बगैर किसी जनसुनवाई व लैंड डायवर्सन के निर्माण कार्य प्रारंभ करने को नियम विपरीत होने का आरोप भी संयंत्र प्रबंधन पर लगाया। दोपहर को नया तहसीलदार पटवारी एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा फिलहाल निर्माण कार्य पर रोक लगाने के निर्देश देने के बाद प्रदर्शन स्थगित किया गया।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण प्रवीण पांडे,  व्यास नारायण पांडे, सुरेश कुमार, नारायण प्रमोद, मोहन, विष्णु एवं उपस्थित अधिवक्ता व नोटरी दिनेश यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत खजुरी स्थित भूमि खसरा नंबर 588/1 588/3 को औद्योगिक प्रयोजन के लिए अनिमेष इस्पात प्राइवेट लिमिटेड द्वारा व्यवस्थापित करने हेतु न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व में लगाया गया आवेदन वर्तमान में लंबित है। वहीं उक्त संयंत्र द्वारा पूर्व से ही यहां पावर प्लांट का संचालन किया जा रहा है। संबंधित कंपनी द्वारा यहां स्पंज आयरन संयंत्र स्थापित किया जाता है तो ग्राम खजुरी के अलावा ढाबाडीह बोईरडीह केसला के किसानों की लगभग 2 से 3000 एकड़ कृषि भूमि पर अत्यधिक दुष्प्रभाव पढऩे से इंकार नहीं किया जा सकता। वही ग्राम खजुरी बोईरडीह  ढाबाडीह ग्रामों में आंगनबाड़ी एवं विद्यालय संचालित होते हैं। यही नहीं संयंत्र द्वारा व्यवस्थापन हेतु मांगी गई भूमि से लगी हुई शासकीय भूमि है। जहां पुराना नाला बहता है यहां चारागाह गौठान व शमशान भी स्थापित है।  आक्रोशित ग्रामीणों ने यहां भी यह भी बताया कि वर्तमान में पावर प्लांट की चिमनी से निकलने वाले गहरे काले धुएं से आसपास के ग्रामों के लोग परेशान हैं। विशेष कर रात्रि के दौरान प्रदूषण नियंत्रण हेतु चिमनी में उपयोग किए जाने वाले तंत्र को संयंत्र द्वारा बंद कर दिया जाता है।

 ग्रामीणों ने 27 जनवरी 2024 को पंचायत की ग्राम सभा की पंजी की प्रति दिखाई दिखाते हुए यह भी बताया कि उक्त ग्राम सभा में सरपंच उपसरपंच पंचगण एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में सर्व समिति से प्रस्ताव पारित कर स्पंज आयरन संयंत्र स्थापित किए जाने का विरोध किया था। इसके अलावा 19 दिसंबर 2023 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलौदा बाजार को आवेदन सौंप कर संयंत्र की स्थापना पर रोक लगाई जाने की मांग किया था।

मानव आबादी के साथ वन्य जीवों पर भी खतरा

ग्रामीण ने ग्रामीणों के अनुसार प्रस्तावित संयंत्र से केवल 2 किलोमीटर की दूरी पर सोनबरसा जंगल स्थित है। यहां चीतल जंगली सूअर लकड़बग्घा सियार समेत सभी पक्षियों वृक्षों की विभिन्न प्रजातियां मौजूद हैं। संयंत्र स्थापना व इससे उत्पन्न होने वाले प्रदूषण से वन्य जीवों के अस्तित्व पर ही संकट उत्पन्न हो जाएगा। इसके अलावा खजुरी रामदैया नाला के पानी के दूषित होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। यह नाला आगे शिवनाथ नदी में मिलता है ग्रामीणों ने राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा समेत जिला प्रशासन से मामले में न्याय की गुहार लगाई है।

इस संबंध में वर्तमान में अनिमेष पावर प्लांट के हर विभाग में कार्यरत ताहिर खान से भूमि डायवर्सन के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में लंबित है। बिना पर्यावरण संरक्षण मंडल के जनसुनवाई के संयंत्र स्थापना के आरोप पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा गलत आरोप लगाया जा रहा है। 

पंचायत की बगैर एनओसी के संयंत्र स्थापना जारी होने के संबंध में उन्होंने कहा कि इस संबंध में उच्च प्रबंधन से जानकारी लेकर ही बता पाएंगे। वहीं इस व प्रशिक्षित एसडीएम नम्रता चौबे से चर्चा किए जाने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए तहसीलदार को पूरे मामले की शीघ्र जांच करने का निर्देश दिया गया है। जबकि डायवर्सन संबंधी मामले की सुनवाई जारी रखने की बात भी कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news