बलौदा बाजार

प्राकृतिक आपदा पीडि़त परिवारों को सहायता राशि का चेक
06-Mar-2024 2:41 PM
प्राकृतिक आपदा पीडि़त परिवारों को सहायता राशि का चेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 मार्च। प्राकृतिक आपदा से मृत 3 लोगों के निकटतम परिजनों को कलेक्टर के.एल.चौहान ने  राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 -4 के तहत 4- 4 लाख रुपये का सहायता राशि का चेक प्रदान किया। इनमें पनगांव निवासी बिन्दाबाई सहित 3 हितग्राही शामिल हैं। इसके साथ ही कलेक्टर श्री चौहान ने ग्राम करमदा निवासी किसान परमानन्द को नया किसान किताब दिया।  कलेक्टर  चौहान  ने प्राकृतिक आपदा से मृत हुए पीडित परिवार को आरबीसी 6-4 के तहत 4 लाख रुपये सहायता अनुदान राशि स्वीकृति के प्रकरणों का निराकारण संवेदनशीलता  के साथ करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने आरबीसी 6-4 के  प्रकरणों  का निराकरण अधिकतम 72 घंटे के अन्दर करने के निर्देश देते हुए  लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने कहा। ज्ञातव्य है कि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़,आंधी, आग में जलने, पानी में डूबने, आकाशीय बिजली, पेड़ गिरने, सांप या बिच्छू काटने से मृत्यु  होने पर निकटतम वारिसान को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि दी जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news