धमतरी

जनपद की सामान्य सभा में खराब हुई सडक़ों का मुद्दा छाया
08-Mar-2024 6:59 PM
जनपद की सामान्य सभा में खराब हुई सडक़ों का मुद्दा छाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 8 मार्च। कुरुद जनपद में सामान्य सभा की बैठक में भारतमाला परियोजना एवं रेत हाइवा से खराब हुई क्षेत्रिय सडक़ों फिर से बनवाने का मुद्दा छाया रहा। सदस्यों ने एडीबी रोड निर्माण हेतु पेंड कटाई, पीएम आवास, शौचालय विहीन घरों एवं महतारी वंदन योजना की जानकारी अधिकारियों से लेकर आवश्यक निर्देश दिया।

जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू की अध्यक्षता में हुई समान्य सभा की बैठक में सदस्यों ने 13 विभाग के कामों की समीक्षा की। पीएचई विभाग को नवागांव थूहा में जलश्रोत की जानकारी देने एवं सभी गांवों में हैंडपंप सूधार करने का निर्देश दिया गया। आरईएस अधिकारी को 15 वें वित्त से स्वीकृत सभी कामों को 31 मार्च तक पूरा करने, जलसंसाधन विभाग को कातलबोड नहर नाली में मुरुम बिछाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक क्षेत्र के 21 गांवों को टीबी मुक्त कर दिया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने जानकारी दी कि कुरुद ब्लॉक से महतारी वंदन योजना के तहत 65 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 96 अधूरे मकान को जल्द पूरा करने की समझाइश संबंधित अधिकारियों को दी गई। इसके अलावा शिक्षा, लोकनिर्माण, उधानिकी, कृषि, खाद्य, जंगल, विद्युत आदि विभागों द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं की समीक्षा कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिया गया।

बैठक में उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, सभापति परमेश्वरी-महेंद्र साहू, रविन्द्र साहू, धरमपाल, कांति साहू, पुरुषोत्तम लाल, तामेश्वरी साहू, लोकेश साहू, पदमा, देवकुमारी, सुनील गायकवाड़, विधायक प्रतिनिधि गौकरण साहू, सीईओ बीआर वर्मा, राकेश ध्रुव सहित अन्य जनपद सदस्य, अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news