धमतरी

भोयना में त्रि-दिवसीय मानसगान सम्मेलन का शुरू, विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण
10-Mar-2024 2:43 PM
भोयना में त्रि-दिवसीय मानसगान सम्मेलन का शुरू, विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 मार्च।
विकासखंड धमतरी के ग्राम पंचायत भोयना में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी त्रि-दिवसीय मानसगान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसके दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के अवसर पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं प्राथमिक शाला भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया, जिसके मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू थे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीषा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी, घनश्याम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, आकाश गोलछा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर, सरिता यादव सदस्य जनपद पंचायत धमतरी, देवंतीन सोनवानी सरपंच ग्राम पंचायत भोयना, अशोक देवांगन उपसरपंच ग्राम पंचायत भोयना उपस्थित रहे। 

सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ भगवान सिया रामचन्द्र जी के पूजा पाठ कर रामायण प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया एवं नवनिर्मित सामुदायिक भवन व प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्षा निर्माण का लोकार्पण किया गया। तत्पश्चात समस्त अतिथिगण मंचासीन हुए  ग्रामवासियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ओंकार साहू ने सर्वप्रथम उपस्थित जनों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए भगवान शिवजी, भगवान सियाराम चन्द्रजी से क्षेत्र की खुशहाली की कामना की आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सहीत पीर दुनिया में रामायण का मंचन एवं मानस गान के जरिए आराध्य देव श्री रामचंद्र की पूजा-अर्चना की जाती है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रामायण मानस मंडली महत्वपूर्ण स्थान रखती है यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है।

श्री साहू ने आगे कहा कि आज समुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं प्राथमिक शाला भवन में अतिरिक्त कक्षा निर्माण कार्य के लोकार्पण होने से निश्चित ही छात्र-छात्राओं सहित ग्राम वासियों को विभिन्न सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रमों की आयोजनों में सहूलियत होगी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि रामायण मानस मंडली भगवान राम के आदर्शों और उनके जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। यहां ग्रामवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी जिसके पूर्ण होने से लोहा में उत्साह है। इस दौरान मायन ध्रुव, देवेन्द्र कुमार साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, डोकेश्वर ध्रुव, राधा बाई नेताम, श्रीमति उर्मिला ध्रुव, दुर्गा धुव, भारती ध्रुव, रोहिणी खुंटे, प्रेमीन साहू, गीतेश्वरी साहू, नर्मदा यादव एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news