बिलासपुर

तीन माह में वायदों को पूरा करने का कीर्तिमान बनाया भाजपा सरकार ने-सारंगी
11-Mar-2024 1:40 PM
तीन माह में वायदों को पूरा करने का कीर्तिमान बनाया भाजपा सरकार ने-सारंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 11 मार्च। भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता व भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में तीन माह के भीतर छत्तीसगढ़ में विष्णु देव के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने बड़े-बड़े वायदों को पूरा करने का कीर्तिमान बनाया है।  

बिलासपुर प्रवास के दौरान पार्टी के जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को पिछड़े और बीमारू राज्य से बाहर निकाल कर अपने पंद्रह वर्षों के शासन काल में भाजपा ने अंत्योदय की चिंता की। गांव गरीब तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया। भाजपा के शासन काल में आधारभूत संरचनाओं पर व्यापक कार्य हुए। दुर्भाग्यवश पिछली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को पीछे धकेलने का कार्य किया। भ्रष्टाचार के नए नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए। शांतिप्रिय प्रांत का अपराधीकरण कर दिया। आज प्रदेश की जनता ने भाजपा को एक बार फिर मौका दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को पूरा करने की प्रतिबद्धता पर कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन महीने के अल्प समय में ही अपने बड़े बड़े वायदों को पूरा करने का कीर्तिमान प्राप्त किया है। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 655.57 करोड़ रूपए की राशि सीधे महिलाओं के खाते में डाली गई है। पहली कैबिनेट में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति दी गई। दो वर्ष का बोनस भुगतान किया गया। अब धान खरीदी में अंतर की राशि प्रति क्विंटल 970 रुपए के हिसाब से किसानों को भुगतान करने जा रही है। हमारी सरकार जनमानस का विश्वास जीतने में सफल रहेगी। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक रजनीश कुमार सिंह जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया तथा के के शर्मा उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news