बिलासपुर

आजाद हिंद में बुजुर्ग यात्री से मारपीट, अपहण व लूट की कोशिश
14-Mar-2024 1:46 PM
आजाद हिंद में बुजुर्ग यात्री से मारपीट, अपहण व लूट की कोशिश

एफआईआर दर्ज नहीं करने पर जीआरपी परिजनों ने किया हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 14 मार्च।
आजाद हिंद एक्सप्रेस में सवार एक बुजुर्ग यात्री से दो युवकों ने जमकर मारपीट की और उन्हें लूटने और ट्रेन से खींचकर उतारने की कोशिश की। हंगामे के बाद रायपुर जीआरपी ने एफआईआर दर्ज की और केस डायरी बिलासपुर भेजा। हंगामा करने वाले दोनों आरोपी यात्री आलोक अग्रवाल और कुंतल खंडेलवाल की जीआरपी तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को आजाद हिंद एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल के पाठकपुरा, बाकुरा के रहने वाले 67 वर्षीय रविंद्र नाथ बेनर्जी हावड़ा से नागपुर जा रहे थे। वे एसी थ्री के बी 4 कोच पर सवार थे। बिलासपुर स्टेशन पहुंचने पर अपने परिवार को सीट पर बिठाने के लिए बिलासपुर जूना बिलासपुर निवासी आलोक अग्रवाल और लिंक रोड निवासी कुंतल खंडेलवाल बोगी पर सवार हुए। उन्होंने बेनर्जी को सामान व बैग हटाने कहा। बेनर्जी ने अपनी सीट होने का हवाला देते हुए उन्हें जगह नहीं दी। इस पर दोनों युवकों ने बुजुर्ग से गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शिकायत के मुताबिक उस पर नुकीले हथियार से हमले का प्रयास किया गया। इसके अलावा ट्रेन से खींचकर बाहर उतारने व पर्स लूटने की कोशिश भी की। ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने बीच-बचाव किया। जैसे ट्रेन रवाना होने लगी, दोनों आरोपी युवक उतरकर भाग गए। रायपुर पहुंचने तक बेनर्जी ने अपने परिचितों को रायपुर स्टेशन बुला लिया था। वहां जीआरपी में जाकर उन्होंने शिकायत की। पर पुलिस उनकी एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी। इस पर परिचितों ने हंगामा किया, जिसके चलते ट्रेन करीब आधे घंटे तक रायपुर स्टेशन पर खड़ी रही। आखिरकार जीआरपी ने शून्य में अपराध दर्ज किया और बिलासपुर जीआरपी को डायरी भेज दी। जीआरपी थाना प्रभारी बीएन मिश्रा के मुताबिक उन्होंने मारपीट और अपहरण के प्रयास का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news