बलौदा बाजार

डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल होंगे पलारी अनुविभाग के एसडीएम
15-Mar-2024 4:00 PM
डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल होंगे पलारी अनुविभाग के एसडीएम

बलौदाबाजार, 15 मार्च। जिला मुख्यालय में पदस्थ संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टरों के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन किया गया है। कलेक्टर के.एल.चौहान ने मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप एवं प्रशासनिक कार्यो में तेजी तथा कसावट को ध्यान में रखते हुए कार्यों का बंटवारा किया है।

जारी आदेश के अनुसार अपर कलेक्टर दिप्ती गौते को राजस्व के तहसील भाटापारा, सिमगा, पलारी, सोनाखान, टुण्डरा के राजस्व अपील, पुनरीक्षण तथा पुनर्विलोकन प्रकरणों का पंजीयन एवं निर्वतन, सिलिंग प्रकरणों का (छ.ग. भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 165(6), 165(6) अ,170 (ख), 237(2), 243 एवं 247  को छोडक़र) का निराकरण, रोस्टर अनुसार राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण, लिंक कोर्ट भाटापारा(गुरूवार), अनुभाग भाटापारा, पलारी, गिरौद के लिए राजसव कार्यों हेतु समन्वय एवं नियंत्रण अधिकारी, प्रभारी अधिकारी वरिष्ठ लिपिक 1,2,3, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास, जनसंपर्क निधि, स्वेच्छानुदान, मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगणों की घोषणा, भू-अर्जन, नजूल शाखा, बीस सूत्रीय शाखा, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग का प्रभार सौंपी गई है।

इसके साथ ही संयुक्त कलेक्टर सीमा ठाकुर को वित्त एवं स्थापना (आहरण एवं संवितरण अधिकारी), आवास आबंटन, प्रभारी अधिकारी कलेक्टर न्यायालय, सहायक अधीक्षक राजस्व/सामान्य, राजस्व लेखा/आंकिक, शिकायत शाखा/पीजीएन/पीजीपोर्टल, समय-सीमा, लोक सेवा केन्द्र एवं च्वाईस परियोजना, जिला वक्फ बोर्ड, लोक सेवा गारंटी, अभिलेख कोष्ठ,मुख्य प्रतिलिपिकार शाखा, जिला अन्त्यावसायी का प्रभार सौंपी गई है।

इसी तरह संयुक्त कलेक्टर भरत राम ध्रुव को छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 22 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी गिरौद के अंतर्गत तहसील टुण्डरा एवं सोनाखान का प्रभार सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार गुप्ता को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी बलौदाबाजार के दायित्वों के साथ-साथ जिला सत्कार अधिकारी, सीएसआर एवं डीएमएफ शाखा का प्रभार सौंपा गया है।

इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी पलारी के दायित्वों के साथ-साथ सूचना का अधिकार, परीक्षा शाखा, कौशल विकास, कोचिंग शाखा, पीएससी, प्रपत्र एवं स्टेशनरी, लायब्रेरी, केन्द्रीय, नवोदय विद्यालय, जनगणना,अधीक्षक, नाजरात शाखा, आवक-जावक शाखा, जिला कोषालय, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, नगर सेना एवं रेडक्रास, अल्प बचत, ग्राम एवं नगर निवेश, समाज कल्याण जिम्मेदारी दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news