बलौदा बाजार

चार दिनी कॉमिक्स निर्माण कार्यशाला
16-Mar-2024 3:47 PM
चार दिनी कॉमिक्स निर्माण कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 16 मार्च। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर में 11 से 14 मार्च तक चार दिवसीय आवासीय कॉमिक्स निर्माण कार्यशाला संपन्न हुई।

 इस कार्यशाला में बलौदाबाजार जिले के प्रतिनिधि के रूप में भाटापारा विकासखंड से शिक्षक कन्हैया साहू, मीनाक्षी शर्मा, शशि तिवारी, चंद्रकिरण शर्मा, बलौदाबाजार विकासखंड से दीपक साहू, सविता वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, सिमगा विकासखंड से घनश्याम देवाँगन, उमाशंकर यदु, पलारी विकासखंड से सतीश टंडन, भोजराम साहू, सतीश धुरंधर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

रायपुर डाइट के अंतर्गत आने वाले शैक्षिक जिला गरियाबंद, रायपुर एवं बलौदाबाजार से चयनित कुल साठ शिक्षक-शिक्षिकाएँ शामिल हुए। कार्यक्रम के प्रभारी डाइट रायपुर की प्राध्यापक प्रीति देशपांडे ने सफल आयोजन में महती भूमिका निभाई। मास्टर ट्रेनर के रूप में हीना सोम, प्रेमराज भोई एवं पवन देवदास ने सहजतापूर्ण तरीके से कार्यशाला में कॉमिक्स निर्माण की सभी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से साझा किए।

इस कॉमिक्स निर्माण कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों के लिए रोचक एवं आकर्षक पठन सामग्रियों का कॉमिक्स रूप में निर्माण करना।

समाज के सभी वर्ग कॉमिक्स में रूचि रखते हैं। मनोरंजन, जनजागरण, ज्ञानार्जन एवं रचनात्मकता हेतु कॉमिक्स का निर्माण एक अच्छी पहल है। विद्यालय में पाठ्यक्रम के पाठों का सरलीकरण कर संक्षिप्तता के साथ मनोरंजक एवं रोचक ढंग से बच्चों के लिए कॉमिक्स की अत्यंत आवश्यकता है। इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु कॉमिक्स निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news