बिलासपुर

एसईसीएल बिलासपुर जोन के केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन
16-Mar-2024 10:23 PM
एसईसीएल बिलासपुर जोन के केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 16 मार्च। एस.ई.सी.एल.बिलासपुर जोन छत्तीसगढ़ के केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह और राष्ट्रीय महासचिव जय बहादुर सिंह,  एसोसिएशन के एस एस.ई.सी.एल. प्रभारी ताराचंद यादव के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

सर्वसम्मति से केन्द्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार चंदा रायगढ़ क्षेत्र और केन्द्रीय महासचिव मंगला सिंह यादव  बिश्रामपुर क्षेत्र को निर्वाचित किया गया। एसोसिएशन के नवनियुक्त महासचिव मंगला सिंह यादव ने कहा कि अब एसोसिएशन की कम्पनी स्तर और क्षेत्रीय स्तर पर बैठक चालू हो गई है एवं एसोसिएशन के कार्यालय के लिये हर क्षेत्र में आवास देने के लिये महाप्रबंधक  बिलासपुर का पत्र भी चला गया है। आप सभी क्षेत्र से अध्यक्ष और महामंत्री  कार्यालय हेतु पत्र लिखकर आवास लेकर उसको सुचारु रुप से चालू करे एवं सप्ताह में एक बार समस्त पदाधिकारी बैठक करे व सदस्यता अभियान चालू कर क्षेत्रीय प्रबंधक के पास जमा कर सदस्यता कटौती करवाये आने वाले समय में एसोसिएशन को एस.ई.सी.एल. को एक नम्बर पर करना ही मेरा लक्ष्य है।

 क्षेत्रीय अध्यक्ष ,महामंत्री बिलासपुर हेडक्वॉर्टर से संजय साहू ,कान्ता पटेल रायगढ़ क्षेत्र से मानस पुरसेठ,डमरू धर ,कोरबा क्षेत्र शिवकुमार कश्यप, बाबु लाल चंद्रा,सेन्ट्रल वर्कशॉप दुष्यंत साहू ,तेजराम कश्यप ,कुसमुंडा क्षेत्र मोरध्वज भार्गव ,मुकेश साहू,बिश्रामपुर एस.ई.सी.एल.बिलासपुर जोन छत्तीसगढ़ के केन्द्रीय कार्यालय का एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह, राष्ट्रीय महासचिव जय बहादुर सिंह  एवं एसोसिएशन के एस.ई.सी.एल. प्रभारी ताराचंद यादव के  आतिथ्य में उद्घाटन किया गया। यहां सभी क्षेत्र के पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं सर्वसम्मति से केन्द्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार चंदा रायगढ़ क्षेत्र और केन्द्रीय महासचिव मंगला सिंह यादव  बिश्रामपुर क्षेत्र को निर्वाचित किया गया।

एसोसिएशन के नवनियुक्त महासचिव मंगला सिंह यादव ने कहा कि अब एसोसिएशन की कम्पनी स्तर और क्षेत्रीय स्तर पर बैठक चालू हो गई है  एवं एसोसिएशन के कार्यालय के लिये हर क्षेत्र में आवास देने के लिए महाप्रबंधक  बिलासपुर का पत्र भी चला गया है। आप सभी क्षेत्र से अध्यक्ष और महामंत्री  कार्यालय हेतु पत्र लिखकर आवास लेकर उसको सुचारु रुप से चालू करें एवं सप्ताह में एक बार समस्त पदाधिकारी बैठक करें व सदस्यता अभियान चालू कर क्षेत्रीय प्रबंधक के पास जमाकर सदस्यता कटौती करवाये आने वाले समय में एसोसिएशन को एस.ई.सी.एल. को एक नम्बर पर करना ही मेरा लक्ष्य है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष, महामंत्री बिलासपुर हेडक्वॉर्टर से संजय साहू , कान्ता पटेल रायगढ़ क्षेत्र से मानस पुरसेठ, डमरू धर, कोरबा क्षेत्र शिवकुमार कश्यप, बाबु लाल चंद्रा, सेन्ट्रल वर्कशॉप दुष्यंत साहू, तेजराम कश्यप, कुसमुंडा क्षेत्र मोरध्वज भार्गव, मुकेश साहू सोहागपुर क्षेत्र से विजय मौर्य बी सिंह बड़ागांव क्षेत्र से दिलीप मंडल केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा अशोक यादव राजेंद्र पटेल विश्रामपुर क्षेत्र से जय नंदन यादव प्रभाकर जयसवाल बैकुंठपुर क्षेत्र से भूपेंद्र यादव अब्दुल अंसारी हसदेव क्षेत्र से सुदामा यादव प्रभु कुमार जमुना कोतमा से हर्ष पटेल भूपेंद्र सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news