बलौदा बाजार

कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक, चुनाव की दी जानकारी
17-Mar-2024 7:04 PM
कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों की बैठक, चुनाव की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाज़ार, 17 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के.एल. चौहान ने रविवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रेस-वार्ता के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन-2024 के कार्यक्रम की जानकारी दी। इसके साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक भी  ली। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संपूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार बलौदाबाजार जिले में कुल 2 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमे लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 3 जांजगीर- चाम्पा एवं लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 8 रायपुर शामिल है। संसदीय क्षेत्र  जांजगीर- चाम्पा अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 43 बिलाईगढ़ में मतदान केंद्रों की संख्या 129, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -44 कसडोल में  मतदान केंद्र संख्या 402 तथा संसदीय क्षेत्र रायपुर अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 45 बलौदाबाजार में मतदान केंद्र संख्या 196 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -46 भाटापारा में मतदान केंद्रों की  संख्या 282 हैं। इस तरह से जिले में स्थित कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1009 है।

  कलेक्टर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिसूचना का प्रकाशन 12 अप्रैल 2024 को निर्धारित की गई है। इसी तरह नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल, नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है। 7 मई को मतदान तिथि एवं 4 जून 2024 को मतगणना की तिथि निर्धारित है। लोकसभा में अभ्यर्थी अधिकतम 95 लाख रुपए निर्वाचन व्यय कर सकेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news