बलौदा बाजार

रायपुर लोकसभा में पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाता
18-Mar-2024 3:48 PM
रायपुर लोकसभा में पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,18 मार्च। जिले में 2 महिने बाद 18वीं लोकसभा के लिए 9 लाख 7 हजार 859 मतदान जनप्रतिनिधि चुनने मतदान करेंगे। चार विधानसभा क्षेत्र में 1009 मतदान केंद्र बनाए हैं। इस बार युवा और महिला मतदाता प्रत्याशियों की हार जीत तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

बीते विधानसभा चुनाव के मुकाबले मतदाताओं की संख्या 14 हजार 484 बड़ी है। पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा बड़ी है। इसलिए जिले में महिला मतदाताओं की भागीदारी अधिक होगी। विस चुनाव में जिले में 8 लाख 93 हजार 374 मतदाता थे जिसमें से 72 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था। इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 8 लाख 93 हजार 374  से बढक़र 9 लाख  7 हजार 859 हो गई है। इसमें महिला मतदाताओं की जनसंख्या पहले से 7 हजार 642 ज्यादा हो गई है।

बुजुर्ग और दिव्यांग घर से वोट डाल सकेंगे

चुनाव घोषणा आयोग 85 साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं और ऐसी दिवंगत मतदाताओं के लिए होगी। जिसमें 35 फ़ीसदी से अधिक शारीरिक परेशानी वाले को घर से मतदाता का विकल्प देगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम रतन दुबे ने बताया कि जिले के करीब 8 हजार 700 मतदाता फायदा उठा सकेंगे।

जिले के 13 हजार 500 पहली बार करेंगे मतदान

वही इस बार 13 हजार 500 वोट वोटर पहली बार वोटिंग करेंगे। यह वह वोटर है जिसकी उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है हालांकि 29 वर्ष तक के युवा मतदाताओं को जोड़ लिया जाए तो इसकी संख्या 2 लाख 50 हजार से अधिक है।वही 4 लाख 74 हजार से अधिक महिला और 80 वर्ष से ऊपर की उम्र वाले 25 हजार बुजुर्ग मतदाता की खास भूमिका निभाएंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश में जुड़ा है इसलिए उसे सभी युवाओं का मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवाया जा रहा है जिसकी उम्र 18 अप्रैल 18 होने जा रही है।

जिले में कुल मतदाता 907859, पुरुष मतदाता 45335,महिला मतदाता 454509, दिव्यांग मतदाता 9203 हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news