बलौदा बाजार

सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसो. की बैठक में कई निर्णय
19-Mar-2024 9:09 AM
सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसो. की बैठक में कई निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 मार्च। छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक गत दिनों बलौदाबाजार के होटल गौरव प्राइड में आहुत की गई, जिसमें बिलासपुर, कोरबा, रायपुर, भिलाई ,दुर्ग, राजनांदगांव सहित विभिन्न संभाग के अधिकृत परिवहनकर्ताओं ने भाग लिया।

 बैठक में सर्वसम्मति से निम्नानुसार निर्णय पारित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से स्थानीय मजदूर ट्रक ड्राइवर, मोटर मालिकों एवं परिवहनकर्ताओं को पर्याप्त रोजगार के अवसर मिल सके, इस हेतु छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से यह निर्णय पारित किया है कि विभिन्न संयंत्र द्वारा भेजे जा रहे क्लिंकर डिस्पैच का 50 फीसदी परिवहन सडक़ मार्ग से किया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को पर्याप्त रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।

बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि जीपीएस शुल्क का वहन ट्रक मालिकों एवं परिवहनकर्ताओं के द्वारा नहीं किया जाएगा और उचित समय पर गाड़ी नहीं खाली होने की स्थिति में 5000/-प्रति दिन हल्टिंग चार्ज देने की मांग की गई।

 बैठक में अंजय शुक्ला, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन,  बलौदा बाजार ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष संजीव सिंह, बलकर एसोसिएशन के अध्यक्ष मलकीत सिंह, सहित छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन से अशोक जैन ,सुधीर अग्रवाल ,अमित सूरी ,अरुण तुलस्यान ,अचलजीत सिंह भाटिया, सुब्रत डे,इंद्रजीत सिंह छोटू,रितेश जैन ,श्रीजीत ट्रांसपोर्ट ,जितेंद्र यादव ,शिव सिंह ,गणेश प्रसाद जायसवाल, सनोज सिंह, पंकज सिंह, संदीप सिंह, जसवंत सिंह सैनी,संजय झुनझुनवाला ,वैभव जग्गी ,अनिल शर्मा ,राजू परवानी ,जगदीश सिंघानिया ,सहित काफी संख्या में परिवहनकर्ता ट्रक मालिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news